अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव किल्लियांवाली में वीरवार को उपकार सिंह जाखड़ के नेतृत्व में नवजोत सिंह जाखड़ व उनकी टीम द्वारा पक्षियों के रहने के लिए रैन बसेरे लगवाए गए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गांवों में पुराने मकान खत्म होने के कारण पक्षियों के घौसलें बनाने के लिए जगह नहीं बची और पेड़ भी दिनों-दिन कटते जा रहे हैं। जहां पर पक्षी अपना रैन बसेरा बना सकें। इस कारण अनेक पक्षियों की प्रजातियां अलोप हो रही है। प्रकृति के इस कीमती तोहफे को बचाने के लिए हमने अपने गांव मे आज एक हजार घौसलें लगाने की मुहिम गुरूद्वारा साहिब से शुरू की है।
यह भी पढ़ें:– Earthquake: विनाशकारी भूकंप से कैसे बचा जा सकता है?