बुजुर्ग महिला-पुरुष के शव बरामद, मोगा नंबर की अल्टो कार, पुलिस कर रही मामले की जांच
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। दोपहर के समय जिले के दोराहा में तेज बारिश के बीच वीरवार को सरहिंद (Sirhind) नहर में अल्टो कार गिर गई। 2 लोगों की मौत हुई, लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों बुजुर्ग हैं। एक पुरुष और एक महिला है। इनके आपसी रिश्ते के बारे में पहचान होने के बाद पता चलेगा। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। वहीं कार के नंबर से मृतकों के परिवार वालों का पता लगाया जा रहा है। Ludhiana News
प्रारंभिक जांच में कार (पीबी-15 ई-8529) मोगा की बताई गई है। गुरथली नहर पुल के पास आॅल्टो कार के नहर में गिरने से शोर मच गया। नजदीकी चौक पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई गुरदीप सिंह मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर कार को बाहर निकालने का काम शुरु किया। रस्सियों की मदद से बड़ी मुश्किल से कार को बाहर निकाला गया। तब तक कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी। Ludhiana News
गोताखोर घोगा सिंह ने बताया कि पुलिस उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठाकर मौके पर लेकर आई। जब उन्होंने नहर के बीच गोता लगाया तो कार का पता चला। रस्सियों से कार को बाहर निकाला गया। इसमें सवार बुजुर्ग पुरुष और महिला की मौत हो गई। जिस जगह पर कार नहर में गिरी है, वहां पर कोई पत्थर नहीं था और न ही ज्यादा ट्रैफिक था। इसलिए पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है कि यह हादसा है या खुदकुशी। दोराहा थाना के एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि मृतकों की पहचान करना पहला काम है। पहचान के बाद काफी हद तक केस ट्रेस हो जाएगा। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि कार कैसे नहर में गिरी है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– आंकड़ों के बिना योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं : सांख्यिकी मंत्री