अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के गांव बहाववाला पुलिस (Police) ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने उससे चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुरिंद्र सिंह कर रहे है। गांव खाटवा थाना बहाववाला निवासी पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 26 जून को उसका परिवार काम पर गया था जबकि वह खुद मटीली गया हुआ था कि तो धर्मपाल वगैरह ने उसके घर का ताला तोड़कर ट्रक में से करीब एक तोले सोने की तीन मोहरे, एक तोला सोना कंकरी, आधे तोले का एक तवीत, कांटे आधा तोला, चांदी की 4 पंजेब, एक चांदी का सिक्का जिसकी कुल कीमत एक लाख 15 हजार बनती है चोरी कर ले गए। Abohar News
पुलिस ने पवन कुमार के बयानों पर धर्मपाल उर्फ धर्मा पुत्र कालू राम, विषणु राम पुत्र दाना राम, व सुरिेंदर कुमार उर्फ जुगनु पुत्र साहिब राम निवासी खाटवा के खिलाफ मामला दर्ज कर सुरेंद्र कुमार उर्फ जुगनु को काबू कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए सुरेन्द्र ने पूछताछ में उन्हें बताया कि उक्त दोनों साथीयों ने उसे मात्र 2 हजार रुपए चोरी करने की ऐवज में दिए थे। पुलिस को उसके पास से एक हजार रुपए बरामद हो गया है जबकि एक हजार वह खर्च चुका है। भागे गए दोनों आरोपियों की तलाश जारी है जबकि सुरेन्द्र को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही थी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र पर अब नप नहीं लेगी प्रॉपर्टी टैक्स