कैराना (Kairana)। Fake Currency Notes: कैराना से नकली करेंसी मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। टीम का दावा है कि आरोपी सर्राफ व्यापारी ने अपने साथी के साथ अभिनेता Shahid Kapoor की फर्जी वेब सीरीज (web series) देख उससे आइडिया लेकर कैराना में ही दो-दो हजार के नकली नोट छापने शुरू किए थे। इन नकली नोटों को उत्तर-प्रदेश, पंजाब और दिल्ली आदि में सप्लाई किया था। आरोपियों से 5.50 लाख के नकली नोट, कच्चा माल, मोबाइल व उपकरण भी बरामद किए हैं।
विगत 21 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने दिल्ली के अलीपुर से ताजीम निवासी मोहल्ला लालगली जामा मस्जिद कैराना को गिरफ्तार किया था। आरोपी से करीब ढाई लाख नकली नोट बरामद हुए। उससे पूछताछ के बाद अगले दिन स्पेशल सेल ने सर्राफ व्यापारी इरशाद उर्फ भूरी निवासी मोहल्ला पुराना बाजार निकट जामा मस्जिद कैराना को गिरफ्तार किया था। इसके बाद टीम ने आरोपी सर्राफ व्यापारी को लेकर पुराना बाजार में उसकी दुकान और मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया था। Fake Currency Notes
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि टीम ने नकली नोट चलाने वाले रैकेट की सूचना पर जाल बिछाया था। पहले अलीपुर से ताजीम को फिर कैराना से इरशाद को दबोचा गया। इरशाद की दुकान से एफआईसीएन (फेक इंडियन करेंसी नोट) छापने के लिए पेपर शीट, सुरक्षा धागे के रूप में इस्तेमाल होने वाला ग्रीन फॉइल शीट, चमकदार स्याही, कच्चा माल, एफआईसीएन की फ्रेम सामग्री एवं उपकरण मिले। Fake Currency Notes
आरोपी के मकान से तीन लाख के नकली नोट मिले है। सभी दो-दो हजार के हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ देखी थी। इस सीरीज में शाहिद नकली नोट छापकर कमाई करते दिखाया है। इसी से सीखकर आरोपियों ने भी नकली नोट छापने शुरू किए और इन्हें यूपी और अन्य राज्यों में सप्लाई कर कमाई शुरू कर दी। Fake Currency Notes