टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए थे 5 टूरिस्ट
-
महासागर से हुई बरामद
टोरंटो। titan submarine update news: टाइटन पनडुब्बी (Titan Submarine) में सवार 5 टूरिस्टों के समूह के साथ टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गई टाइटन सबमरीन का मलबा 6 दिन बाद बुधवार को मिल गया है। साथ ही इसमें सवार मानव अवशेष भी मिले हैं जो कई टुकड़ों में थे। इन्हें कनाडा के सेंट जॉन पोर्ट पर लाया गया। गौरतलब है कि 18 जून को यह टाइटन सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12000 फीट नीचे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गई थी और लापता हो गई थी। चार दिन बाद 22 जून को इसका मलबा टाइटैनिक जहाज से 1600 मीटर दूर मिला था। इसमें 4 टूरिस्ट और एक पायलट सवार था। Titan Submarine
गहन जांच के बाद विशेषज्ञों ने माना कि यह हादसा विस्फोट की वजह से हो सकता है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूएस कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सबमरीन के मलबे में मानव अवशेष मिलने की बात कही है। इन अवशेषों को मेडिकल टीम के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। एजेंसी के अनुसार पनडुब्बी के मलबे में लैंडिंग फ्रेम, रियर कवर सहित 5 टुकड़े बरामद किए गए हैं। कोस्ट गार्ड ने खुलासा किया कि अभी पनडुब्बी का बहुत सा मलबा टाइटैनिक जहाज के पास मौजूद है। उसे भी जल्द ही निकालने की कोशिश की जा रही है। अब फॉरेंसिक जांच से ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि पनडुब्बी में विस्फोट क्यों और कैसे हुआ था। । Titan Submarine
इस संबंध में अमेरिकी नेवी के एक अफसर के मुताबिक, टाइटन पनडुब्बी की आखिरी लोकेशन टाइटैनिक जहाज के पास से ही रिकॉर्ड की गई थी। पनडुब्बी के लापता होने के कुछ देर बाद से ही रडार पर विस्फोट से जुड़े कुछ संकेट भी मिले थे। ये अहम जानकारी तुरंत कमांडर के साथ शेयर कर दी गई थी, जिससे सर्च ऑपरेशन में काफी मदद मिली।