पंजाब के सरकारी अस्पतालों में होगी 550 नये डॉक्टरों की तैनाती

Punjab News
सिविल अस्पताल में बन रही ईमारत का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने दी जानकारी | Punjab News

  • स्वास्थ्य मंत्री ने श्री मुक्सतर साहिब सिविल अस्पताल का किया दौरा

श्री मुक्सतर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए 550 हाउस सर्जन डॉक्टरों  (Surgeon Doctors) की भर्ती कर ली गई है। आगामी कुछ दिनों में इन डॉक्टरों को विभिन्न जिलों में तैनात कर दिया जाएगा। यही नहीं, दो हजार अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने ये बात जिला सिविल अस्पताल का दौरा करने के लिए मुक्तसर पहुंचने पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। Punjab News

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधीन आते आयुष विभाग को भी और मजबूत किया जाएगा। राज्य सरकार सीएम की योगशाला प्रोग्राम शुरू कर चुकी है। उन्होंने बताया कि भगत रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी होशियारपुर में वीसी और रजिस्ट्रार की नियुक्ति करने के साथ-साथ नया स्टाफ भी भर्ती किया जाएगा। Punjab News

स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल अस्पताल के दौरे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध संसाधनों का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। जिसकी जांच करने के लिए ही वे मुक्तसर आए हैं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने 580 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए हैं। जहां से अब तक 31 लाख से ज्यादा लोग इलाज करवा चुके हैं।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल भी जाना।

Punjab News

साथ ही सिविल अस्पताल प्रांगण में बन रहे 30 बिस्तरों के जच्चा-बच्चा अस्पताल की इमारत के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस इमारत के निर्माण पर सरकार 8.28 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस अवसर पर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के एमडी प्रदीप अग्रवाल, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, डिप्टी कमिश्नर डॉ. रुही दुग्ग, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, सिविल सर्जन डॉ. रंजू सिंगला, डीएमसी डॉ. वंदना बांसल, एसएमओ डॉ. प्रभजोत कौर आदि भी मौजूद थे। Punjab News

यह भी पढ़ें:– सोलर वाटर पंप के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन