ई-अधिगम योजना: टॉप-10 की सूची जारी
- पैल ऐप प्रयोग करने व बच्चों को होमवर्क असाइनमेंट देने में केलनियां स्कूल की शिक्षिका मंजू रही अव्वल
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। राजकीय स्कूलों में विद्यार्र्थियों को ई-अधिगम योजना (E-Adhigam Yojana) के तहत टैबलेट से पढ़ाई कराने में विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों ने भी काफी रूची दिखार्ई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी टॉप-10 के आंकड़े बता रहे है कि पुरुष अध्यापकों की अपेक्षा महिला अध्यापिकाओं ने टैब से पढ़ाई में अधिक रूचि दिखाई है। पैल ऐप प्रयोग करने व बच्चों को होमवर्क असाइनमेंट देने यानी दोनों में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलनियां में नियुक्त महिला शिक्षिका मंजू अव्वल रही है। मंजू ने 525 मिनट टैबलेट के माध्यम से पैल ऐप का प्रयोग किया है।
तथा बच्चों को 35 होमवर्क असाइनमेंट दिए है। वहीं विद्यार्थियों में पैल ऐप प्रयोग करने में केहरवाला के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा का छात्र छिन्द्रपाल प्रथम रहा है। छिन्द्रपाल ने 1796 मिनट ऐप का प्रयोग किया है। ओटू के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नीलम रानी 23 होमवर्क असाइनमेंट करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं पैल ऐप प्रयोग में टॉप-10 में 8 बच्चे दसवीं कक्षा और 2 बच्चे 12वीं कक्षा के है। होमवर्क असाइनमेंट की बात करें तो इसमें भी 8 बच्चे दसवीं कक्षा और 2 बच्चे 12वीं कक्षा से है।
इन ब्लॉकों के बच्चों ने मारी बाजी | E-Adhigam Yojana
होमवर्क असाइनमेंट में जिले के सात ब्लॉकों में से सिर्फ सरसा, रानियां व नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के विद्यार्थी टॉप-10 में आए है। इसमें सरसा के 6 और रानियां व नाथूसरी चौपटा खंड के 2-2 बच्चे शामिल है। टॉप-10 में डबवाली, ओढां, बड़ागुढां व ऐलनाबाद ब्लॉक के किसी स्कूल के बच्चे का नाम शामिल नहीं है। इसी प्रकार पैल ऐप प्रयोग में ऐलनाबाद को छोड़कर सभी खंडों की भागीदारी रही है। इसमें रानियां व नाथूसरी चौपटा से एक-एक विद्यार्थी और ओढां, डबवाली, बड़ागुढां व सरसा से दो-दो विद्यार्थियों ने टॉप-10 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें:– मान सरकार का बड़ा तोहफा, अनुबंधित टीचरों का बढ़ा वेतन