लोगों ने अपनी दीवारों पर लगे बॉक्स उखड़वाने के लिए दिए थे 12 हजार
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। स्थानीय धर्मनगरी गली नंबर 7 के बाशिंदों ने पावरकॉम के सबडिवीजन नंबर 1 के जेई पर रिश्वत लेकर उनके मोहल्ले में बिजली मीटर बक्से व बिजली खंबे उखाड़ने के आरोप लगाते हुए उस पर कार्रवाई करने की मांग की है। Abohar News
यहां के निवासियों भूप राम, राज कुमार, पिरथी, सदाराम आदि ने बताया कि 25 जून को सुबह 7 बजे उनके मोहल्ले में बिजली काट दी गई जब वे घरों से बाहर आए तो देखा कि गली में कुछ लोग बिजली खंबे और मीटरों में लगे बक्से उखाड़ रहे थे जब उन्होंने उक्त कर्मचारियों से ऐसा करने का कारण पूछा तो उन्हों कहा कि उन्हें अधिक जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें तो सब डिवीजन नंबर 1 के जेई ने ऐसा करने के आदेश दिए हैं। जबकि उक्त जेई की उनके ऐरिया में ड्यूटी ही नहीं है। जिसके बाद उन्होंंने उनके ऐरिया के जेई मनजीत सिंह व एसडीओ परविंदर सिंह को इसकी सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाते हुए बिजली चालू करवाई। Abohar News
उक्त अधिकारियों ने पूछने पर कहा कि उक्त जेई ने उनके मोहल्ले में खंबे व मीटर को उखड़वाए इसकी जानकारी तो उन्हें भी नहीं है। जब उक्त एसडीओ और जेई वहां से चले गए तो जिन लोगों के घरों के समक्ष खंबे व मीटर उखाड़े जा रहे थे तो उनके मालिकों ने बताया कि उन्होंने ने ही उक्त जेई को मीटर बाक्स व खंबे उखड़वाने के लिए 12 हजार की रिश्वत दी थी। क्योंकि उक्त खंबे व उनके बिजली बक्से उनकी दीवार के पास लगे हुए थे। उक्त जेई ने यह रुपए विभाग के उच्चाधिकारियों को देने की बात उनसे कही थी।
मोहल्लवासियों ने कहा कि उक्त जेई रिश्वत लेकर बड़े अधिकारियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इधर इस बारे में एसडीओ परमिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार जांच की जाएगी अगर उक्त जेई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– 3 फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, एक फरार