गठबंधन रहे या ना रहे, दुष्यंत उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे : पूर्व केंद्रीय मंत्री
चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP alliance) के नेताओं के बीच हो रही जुबानी जंग कहीं गठबंधन में दरार ना डाल दे। ऐसा दोनों पार्टियों के नेताओं की बढ़ती तकरार से नजर आ रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन रहे या ना रहे, लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala ) उचाना विधानसभा से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। चौधरी ने कहा कि उचाना वो हल्का नहीं, जहां से केवल विधायक बनता है बल्कि उचाना वो हल्का है जो हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेल खेलने में सक्षम है।
‘दुष्यंत ने कैसे दिया अपने सिद्धांतों को धोखा’ | Haryana Politics
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जमुना पार करवाने की बात कहने वाले दुष्यंत चौटाला ने कैसे अपने सिद्धांतों को धोखा दे दिया, कैसे उन्होंने बीजेपी को ही समर्थन दे दिया। चौधरी ने कहा कि उन्हें सिर्फ 10 सीटें मिली थी, अगर विपक्ष में बैठकर दिखाते तो पता चलता कि उनमें कितना दम है। वे चुनावों में अगर बीजेपी के खिलाफ थे तो आगे भी उनके खिलाफ ही लड़ाई लड़नी चाहिए थी। उन्होंने दावा किया है कि आज बीजेपी का छोटे से लेकर बड़े से बड़ा नेता भी जेजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं है।
‘‘हरियाणा की राजनीति में बड़ी घटना घटने के आसार | Haryana Politics
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में एक बड़ी घटना घटने के आसार बने हुए हैं, जो लोगों के अनुरूप हो सकती है। उन्होंने कहा कि दो प्रकार की राजनीति होती है एक रुपए से राजनीति करने वाले लोग होते है तो दूसरे लोगों की ताकत से राजनीति करने वाले लोग होते हैं। वो खुद लोगों की ताकत से राजनीति करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, लोगों की ताकत की वजह से हूं। पूर्व विधायक प्रेमलता ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में जाने की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि जिस वजह से कांग्रेस छोड़ी थी, वो कांग्रेस में यूं के यूं खड़े हैं तो दोबारा उसी पार्टी में जाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।
यह भी पढ़ें:– जैन हॉर्ट सेंटर द्वारा शिव दुर्गा मंदिर में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन