कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव भूरा में बारिश (Rain) से गली में हुए जलभराव में उतरे अर्थिंग करंट की चपेट में आने से एक बैल की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि किसान बाल-बाल बच गया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। Kairana News
रविवार को क्षेत्र के गांव भूरा निवासी किसान साजिद बारिश रुकने पर पशुओं के लिए चारा लाने हेतु बैल-बुग्गी लेकर खेत पर जा रहा था। इसी दौरान उसका बैल गली में भरे पानी में उतरे अर्थिंग करंट की चपेट में आ गया, जिससे बैल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, किसान ने बुग्गी से कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सरकार पेंशन पर लगाए टैक्स को वापस ले : राजविंदर