Kairana News: नकली करेंसी (fake currency) मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई के बाद आरोपी सर्राफा व्यापारी (bullion dealer) के परिजन मकान पर ताला लगाकर भूमिगत हो गए है। सर्राफ के परिवार की सदस्यों की स्थानीय पुलिस भी तलाश कर रही है। वहीं, खुफिया विभाग आरोपी सर्राफ तथा उसके गिरफ्तार साथी के करीबियों की कुंडली खंगालने में जुटा हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट स्थित लाल गली निवासी ताजीम को विगत बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने करीब 2.51 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अगले दिन स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर मोहल्ले के ही रहने वाले सर्राफा व्यापारी इरशाद उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को भी स्पेशल सेल की टीम इंस्पेक्टर नगेंद्र कुमार के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को लेकर कैराना में पहुंची थी। जहां आरोपी सर्राफा व्यापारी की दुकान और मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। टीम को मकान के अंदर से नोट छापने के प्रिंटर मशीन और नकली नोटों के मिलने की आशंका थी। Kairana News
हालांकि, मकान के अंदर से कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी। इसके बाद टीम दोनों आरोपियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई थी। वही, आरोपी सर्राफा व्यापारी के मकान पर ताला लटका नजर आया है। उसके परिवार के सदस्य मकान को बंद कर कहीं फरार हो गए है। Kairana News
पड़ोसी भी इस बारे में कुछ बताने से कतरा रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर परिवार के सदस्यों के मकान बंद करने के पीछे की वजह क्या है ? एक दिन पूर्व सर्च ऑपरेशन चलाए जाने तक परिवार के सदस्य घर पर ही मौजूद थे। दूसरी ओर, खुफिया विभाग की टीम ने भी कैराना में डेरा डाल लिया है। आरोपी ताजीम और सर्राफा व्यापारी इरशाद के करीबियों की कुंडली खंगाली जा रही है। कौन लोग उनके संपर्क में थे और उनके खुद अथवा परिवार के सदस्यों के पास कितनी संपत्ति हैं। इसके अलावा उनके पास आय के क्या साधन हैं, यह भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के चलते आरोपियों के करीबियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
तीन संदिग्धों की तलाश में पुलिस ने दी दबिशें |Kairana News
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नकली करेंसी मामले में गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है। स्थानीय पुलिस को स्पेशल सेल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसके बाद आरोपी सर्राफा व्यापारी इरशाद उर्फ भूरा के भाई नौशाद सहित तीन करीबी संदिग्धों की तलाश तेज की गई है। पुलिस ने रात्रि और दिन में संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिशें दी। लेकिन, वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे हैं। उनके पास से नकली नोट तैयार करने की प्रिंटर मशीन के अलावा नकली नोट बरामद होने की संभावना हैं, हालांकि यह पूरी कार्रवाई के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
Monsoon Update: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार! इस दिन मॉनसून देगा दस्तक