वॉशिंगटन (एजेंसी)। Titanic Submarine: अटलांटिक महासागर में 12500 फीट में डूबे टाइटनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गए टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। रोबोट आॅपरेटिंग व्हीकल (आरओवी) को पनडुब्बी का मलबा टाइटैनिक जहाज के मलबे से 1600 फीट की दूरी पर मिला है। रिपोर्टों के मुताबिक इसमें मौजूद लोगों का शव मिलना भी काफी मुश्किल होगा।
जहां मलबा मिला, वहां का वातावरण काफी खतरों से भरा | Titanic Submarine
ये इतनी गहराई में है कि जहां किसी इंसान का जाना तो दूर बल्कि सर्च आॅपरेशन चलाना भी काफी चुनौती भरा काम है। अमेरिका के एडमिरल मोगर ने बताया कि समुद्र में जहां पनडुब्बी का मलबा मिला है, वहां का वातावरण काफी खतरों से भरा है। अमेरिका की नौसेना ने बताया है कि उन्हें पनडुब्बी के विस्फोट की आवाज रविवार को ही आ गई थी। इसके बावजूद उन्होंने सर्च आॅपरेशन जारी रखा। वो लोगों को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करना चाहते थे।
आरओवी को मलबे के जो 5 हिस्से मिले हैं, उनमें एक टेल, कोन और प्रेशर हल के 2 सेक्शन शामिल हैं। इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक पनडुब्बी में प्रेशर मैनेज करने के लिए लगे हल के एक हिस्से में भी खराबी आ जाती है तो पनडुब्बी में पानी भरने लगता है। इससे पनडुब्बी में प्रेशर इतना ज्यादा बनेगा कि कुछ मिलीसेकेंड में वो फट जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि टाइटन पनडुब्बी के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। Titanic Submarine
गौरतलब है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में ओशनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश, फ्रांस के पनडुब्बी ड्राइवर पॉल हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश अरबपति शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ब्रिटिश अरबपति हैमिश हार्डिंग शामिल हैं। Titanic Submarine