हकृवि में स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में अब 8 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- 9 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 23 को होगी
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS HAU) में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र अपडेट करने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। साथ ही 9 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 23 जुलाई को होगी। Family ID
उन्होंने बताया कि इस बार परिवार पहचान पत्र में अपलोड की गई जानकारी के आधार पर ही विश्वविद्यालय के दाखिले संबंधित आॅनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। बता दें कि आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र में जानकारियां अपडेट करने में लगने वाले समय और परेशानी न हो को देखते हुए कुलपति के निदेर्शानुसार दाखिले संबंधित समयाविधि को बढ़ाया गया है। कुलपति ने बताया कि अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। Parivar Pehchan Patra
इन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में होंगे दाखिले | Family ID
कुलपति ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन सिस्टम एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट कोर्सिज भी शामिल है। इसके अलावा एनआरआई व इंडस्ट्री स्पोंसर्स उम्मीदवारों के लिए भी पीजी प्रोग्राम में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। आॅनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। Family ID
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रुपए होगी। इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में मौजूद होंगी।
इन स्नातक कोर्सों में कर सकते हैं आवेदन | Family ID
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में छह वर्षीय बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर आॅफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट(मैन)2023 और एलईईटी 2023 की मेरिट के आधार पर होगा। Parivar Pehchan Patra
यह भी पढ़ें:– अब वोट न देने वाले नेता चुनाव में नहीं ले सकेंगे भाग