वीआईपी मूवमेंट के चलते चंडीगढ़ में ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी
चंडीगढ़ (सच कहूँ/एम.के. शायना)। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में ड्रोन उड़ाने को लेकर सख्त पाबंदी लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक कल चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) में वी.आई.पी. मूवमेंट होना है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आज चंडीगढ़ सैक्टर 34 में रैली है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे।
इसी के चलते शहर में ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया है। जहां इस बीच 23 से 25 जून 2023 तक ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कहीं भी किसी भी परिस्थिति में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। अगर कोई ड्रोन उड़ाता है तो फिर उस पर कार्रवाई होगी और उसे जेल भेजा जा सकता है। हालांकि, सरकारी सुरक्षा ड्यूटी में ड्रोन उड़ाने की परमिशन दी गई है। बतादें कि, इस संबंध में शहर के डीसी विनय प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है। Chandigarh News
पुलिस विभाग ने कहा है कि लोग आज दोपहर तीन से शाम शाम साढ़े चार बजे तक और 24 जून को शाम 5 से 8 बजे तक वैकल्पिक रूट अपनाएं। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, काली बाड़ी लाइट प्वाइंट, सैक्टर 31/32-46/47 चौक, सैक्टर 32/33-45/46 चौक तथा 33/34-44/45 चौक पर शांति पथ और सैक्टर 33/34-44/45 चौक से सरोवर पथ पर 33/34 लाइट प्वाइंट को डायवर्जन या यातायात सीमित करने के लिए चिह्नित किया गया है। इसके अलावा सैक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान के पास कुछ सड़कों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। यहीं पर रक्षा मंत्री की सभा होनी है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– गिले-शिकवे हुए दूर, बैठक में पहुंचे ‘नाराज’ सभासद