बैटरी सप्लाई करने गया था मंगाली
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार के मगाली गांव के साथ लगती नहर में इनवर्टर बैटरी का काम करने वाले एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हांसी निवासी 19 वर्षीय बंटी के रूप में हुई है। बंटी हांसी में ही इनवर्टर बैटरी की दुकान पर काम करता था। वह अपने दो अन्य दोस्तों पेटवाड निवासी अनिल व कृष्ण के साथ मंगाली गांव में बैटरी सप्लाई करने के लिए गया था। Hisar News
जब वे तीनों दोस्त वापस हिसार की तरफ लौट रहे थे तो रास्ते में नहर पर रुक गए। बंटी नहर की सीढ़ियों पर बैठकर नहाने लगा। नहर के साइड में बाइक खड़ा करने के बाद अनिल रफाहाजत के लिए चला गया व बंटी नहाने के लिए नहर की सीढ़ियों पर बैठ गया। लेकिन उसका पांव फिसलने के कारण वह नहर के तेज बहाव में बह गया। इस दौरान कृष्ण ने उसे बचाने की कोशिश की पर वह बचा नहीं सका। Hisar News
मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग कर्मियों को दी गई। प्रशासनिक तौर पर सूचना मिलने के बाद गोताखोरों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद बंटी का शव बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक बंटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ज्ञात रहे कि एक पखवाड़े पहले इसी नहर में नहाने गए दो दोस्तों की भी मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी विभाग में प्रशासनिक तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। Hisar News
यह भी पढ़ें:– नकली करेंसी ने कैराना के माथे पर फिर लगाया बदनुमा दाग