नकली करेंसी के मामले में कस्बे से पकड़े गए आरोपी इरशाद उर्फ भूरा को साथ लेकर पहुंची थी टीम
- छह घण्टे तक नगर में डेरा डाले रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम ने कैराना पहुंचकर एक दिन पूर्व नकली करेंसी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी इरशाद उर्फ भूरा के मकान की कई घण्टे तक तलाशी ली। हालांकि टीम को तलाशी के दौरान आरोपी के मकान से कोई संदिग्ध सामान बरामद नही हुआ। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नकली करेंसी के मामले में लगातार दो दिन से की जा रही छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार प्रातः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इंस्पेक्टर नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर आमद दर्ज कराने के उपरांत टीम स्थानीय पुलिस के साथ में कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार में स्थित जामा मस्जिद पर पहुंची। यहां पहुंचने पर टीम ने एक दिन पूर्व जाली करेंसी के मामले में गिरफ्तार किए गए इरशाद उर्फ भूरा के मकान की तलाशी लेनी शुरू कर दी। टीम आरोपी इरशाद उर्फ भूरा को अपने साथ लेकर आई थी। मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन स्पेशल टीम की छापेमारी से स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। Kairana News
मोहल्ले के सैंकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस पर टीम के साथ गई स्थानीय पुलिस ने लोगो की भीड़ को वहां से हटाया। स्पेशल सेल की टीम ने करीब चार घण्टे तक आरोपी के मकान की गहन तलाशी ली। बताया जा रहा है कि टीम ने आरोपी इरशाद उर्फ भूरा के छोटे भाई नौशाद के बारे में भी जानकारी जुटाई। मकान की तलाशी लेने के उपरांत टीम आरोपी इरशाद उर्फ भूरा को साथ लेकर कस्बे की इमाम गेट चौकी पर पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद टीम कोतवाली पहुंची तथा वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल की टीम को आरोपी के घर से कोई संदिग्ध सामान बरामद नही हुआ। कस्बे की इमाम गेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उधर, एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि दिल्ली में दर्ज जाली करेंसी के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने कस्बे में छापेमारी की है। टीम एक आरोपी को साथ लेकर आई थी, जिसके मकान की तलाशी ली गई है। Kairana News
इरशाद उर्फ भूरा को कोर्ट से रिमांड पर लाई थी टीम | Kairana News
विगत बुधवार को कैराना कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार निवासी ताजीम को दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर दो लाख नकली नोटों के साथ में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पकड़े गए नोट इरशाद उर्फ भूरा निवासी पुराना बाजार जामा मस्जिद कस्बा कैराना के बताए थे। मामला फेक करेंसी से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरुवार को कैराना में छापेमारी करते हुए आरोपी इरशाद उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया था।
टीम यहां से कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी फरीद अंसारी को भी अपने साथ ले गई थी। बताया जा रहा है कि टीम ने पूछताछ के बाद फरीद अंसारी को छोड़ दिया, जबकि इरशाद उर्फ भूरा का चालान करके उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। स्पेशल सेल की टीम ने कोर्ट में आरोपी इरशाद उर्फ भूरा की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद टीम इरशाद उर्फ भूरा को अपने साथ लेकर कैराना पहुंची थी।
सर्राफा व्यापारी है पकड़ा गया इरशाद उर्फ भूरा
नकली करेंसी (Fake Currency) के मामले में गिरफ्तार किया गया इरशाद उर्फ भूरा सर्राफा व्यापारी बताया गया है। कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार जामा मस्जिद के निकट ही इसकी सर्राफा की दुकान बताई गई है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व व्यापार में घाटा होने की वजह से इरशाद उर्फ भूरा ने दुकान बंद कर दी थी, लेकिन विगत छह माह से दुकान फिर से चालू कर दी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पानीपत सीआईए की टीम इरशाद उर्फ भूरा के एक भाई को भी पूछताछ के लिए उठाकर ले गई थी।
चौकन्ना हुआ स्थानीय खुफिया विभाग | Kairana News
नकली करेंसी के मामले में कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार जामा मस्जिद निवासी ताजीम व इरशाद उर्फ भूरा की दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तारी किये जाने के बाद से स्थानीय खुफिया विभाग भी चौकन्ना हो गया है। खुफिया तंत्र के लोगो ने दोनों आरोपियों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। कोतवाली कैराना के अलावा जनपद के दूसरे थानों से भी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि जनपद के किसी थाने में दोनों आरोपियों के विरुद्ध नकली करेंसी से जुड़ा कोई मामला दर्ज नही है।
यह भी पढ़ें:– कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए 20 तक करें आवेदन : राय