- यूपी ने 7 गोल्ड व 21 सिल्वर जीते
- विजेताओं को किया गया सम्मानित
bulandshahr News/बुगरासी: स्याना तहसील के गांव किसौला स्थित एलिंगुवा पब्लिक स्कूल में नेशनल बॉची चैंपियनशिप में दिल्ली सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी। दूसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश की टीम को स्वर्ण पदक मिले। गुरुवार को देर रात्रि तक सीनियर वर्ग के सिंगल, डबल्स और मिक्स के फाइनल मैच कराये गये। अंडर-10, 14, 18 और ओपन ग्रुप में बालक-बालिका वर्ग में सिंगल, डबल्स और मिक्स मैचों में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें:– प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ट्रायल में छूट पर भड़के योगेश्वर दत्त
दो दिन तक लगातार चली चैंपियनशिप में कुल मिलाकर दिल्ली की टीम सर्वाधिक 17 गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी। जबकि दिल्ली को 10 सिल्वर मेडल भी मिले। दूसरे नम्बर पर यूपी की टीम को कुल मिलाकर 7 गोल्ड और सर्वाधिक 21 सिल्वर मेडल मिले। सभी वर्गों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ जितने वाले खिलाड़ियों को बॉची एसोसिएशन की तरफ से मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। bulandshahr News
भारत भूषण त्यागी ने सभी को बधाई दी
समारोह के मुख्य अतिथि और भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष जुबेदुर्रहमान खान उर्फ बब्बन मियां ने कहा कि एलिंगुवा परिवार ने राष्ट्रीय स्तर का सफल टूर्नामेंट आयोजित कराकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एलिंगुवा शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी हमेशा कुछ न कुछ नया करता आया है। उन्होंने एलिंगुवा टीम की सराहना की। पदम श्री भारत भूषण त्यागी ने सभी विजेता खिलाड़ियों और चैम्पियन टीम व उनके जिम्मेदारों को बधाई दी।
एलिंगुवा कि चेयरमैन विपिन त्यागी ने सभी मेहमान टीम, बॉची एसोसिएशन के जिम्मेदारों का नेशनल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया। साथ ही समारोह में आये अतिथियों का भी आभार प्रकट करते हुए पूरी एलिंगुवा टीम की मेहनत की सराहना की। एलिंगुवा परिवार की तरफ से सभी अतिथियों, बॉची एसोसिएशन के सेक्रेटरीज़ और टूर्नामेंट कराने वाले जिम्मेदारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। UP News
इस दौरान नगर पालिका परिषद स्याना के चेयरमैन चौधरी ऋषिपाल सिंह, शुऐबुर्रहमान खान, पूर्व प्रधनाचार्य अयाज़ अहमद खान, नमामि गंगे के स्टेट को कन्वेनर आशीष शर्मा, यमन भारद्वाज, निर्दोष त्यागी, आसिफ त्यागी, राशिद चौधरी, अब्दुल वाहिद, रिफाकत अली आदि मौजूद रहे। व्यवस्था बनाने में प्रदीप त्यागी, सचिन कुमार, हनी सिंह, अनुज त्यागी, प्रमोद कुमार, मोहित कुमार, अनिल कुमार, बिजेंद्र सिंह, हेमलता शर्मा, सोनिका त्यागी, पूजा त्यागी, सितारा जबीं आदि का विशेष सहयोग रहा। UP News