रोके नहीं रुक रहा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास

Aurangabad News
नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास निरंतर जारी है।
एस डी एम से लेकर ईओ तक की नहीं सुन रहे अवैध कब्जेदार, दो बार दर्ज कराई गई है एफ आई आर

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास निरंतर जारी है। बुद्ववार को एक बार फिर से मिल रोड पर गाटा संख्या 266,97,98 पर अवैध कब्जे (Illegal possession) की नीयत से काम शुरू करा दिया गया। आजाद समाज पार्टी नेता साकिर मेवाती ने नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा, अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर तथा एस डी एम सदर को फोन खड़खड़ाते हुए अवैध कब्जे को रुकवाने की गुहार लगाई। अध्यक्षा सलमा और अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पंचायत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। Aurangabad News

विदित हो कि इस भूमि पर तत्कालिक एस डी एम सदर रेनू सिंह ने नापतोल कराकर पंचायती जमीन को चिन्हित कराकर अवैध कब्जे हटवाये थे। तभी से निरंतर प्रयास जारी हैं। पंचायत कर्मियों ने बताया कि दो बार औरंगाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध कब्जा किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा कठोर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:– अमरुद बाग मुआवजा घोटाला: खरड़ की बागबानी विकास अधिकारी वैशाली गिरफ्तार