डीजल ऑटो और ई-रिक्शा के संबंध में कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं | (Amritsar News)
- स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कंपनी बाग में लगाया गया शिविर
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। अमृतसर में चल रहे हजारों अवैध डीजल ऑटो चालकों को अपना डीजल ऑटो (Diesel Auto) डाटा पंजीकृत करवाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम द्वारा 500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी-कम-कमिश्नर नगर निगम संदीप ऋषि ने मंगलवार को बताया कि अमृतसर शहर की पहचान धार्मिक, ऐतिहासिक और आर्थिक दृष्टि से विश्व भर में है जिसके कारण रोजाना लाखों की संख्या में यात्री परिवहन के विभिन्न साधनों से इस पवित्र शहर के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं।
यात्रियों की इस आवाजाही को बनाए रखने के लिए शहर में वर्तमान में हजारों डीजल आॅटो के साथ-साथ जुगाड़ु ई-रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन इन डीजल ऑटो और ई-रिक्शा के संबंध में कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने डीजल आॅटो के सर्वे और डाटा कलेक्शन के लिए 20 जून से 22 जून 2023 तक महाराजा रणजीत सिंह पैनोरमा, कंपनी बाग में एक शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक डीजल आॅटो चालक को अपना डीजल आॅटो डाटा पंजीकृत करवाने के लिए 500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है ताकि पंजीकरण में लगने वाले समय के दौरान डीजल आॅटो चालकों की कमाई की प्रतिपूर्ति की जा सके और विभाग के पास डेटा एकत्र किया जा सके, जिसे शहर में चलने वाले डीजल आॅटो चालकों से पूरी प्रतिक्रिया मिली है।
निगम आयुक्त ने बताया कि अमृतसर शहर को स्मार्ट और इसके पर्यावरण को हरा-भरा और आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा अमृतसर सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्यक्रम तैयार किए गए हैं और ये सभी विकास कार्य तभी संभव हैं यदि विभाग के पास कोई आवश्यक डेटा है। वैसे तो इस तरह के आंकड़े जुटाने के लिए सरकार द्वारा एजेंसियों को काम पर रखा जाता है, लेकिन शहर में चल रहे डीजल आॅटो के आंकड़े जुटाने की पहल की गई है, जिसके तहत अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कंपनी बाग में एक शिविर लगाया गया है। उन्होंने अपील की है कि हर आॅटो चालक भाई इस शिविर में अपने डीजल आॅटो का पंजीकरण करवा सकता है और इस पंजीकरण में लगने वाले समय की भरपाई के लिए 500 रुपए दिया जा रहा है। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– 30 तक आरडीएफ का पैसा जारी करे केन्द्र, नहीं तो 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: मान