बड़ौत: सन्दीप दहिया। Early signs of stomach cancer: उत्तर भारत के लीडिंग अस्पतालों में नाम रखने वाले मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज, नई दिल्ली ने बड़ौत में अपनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्को-सर्जरी (जीआई-ऑन्कोलॉजी) ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया है। बड़ौत के आस्था अस्पताल के साथ मिलकर ये ओपीडी शुरू की गई है। जिसमे एक्सपर्ट चिकित्सको के परामर्श मिलेंगे और पैंक्रियाज, पेट, कोलन, रेक्टम, एनस, बिलियरी सिस्टम और छोटी आंत समेत सभी जीआई कैंसर का इलाज मुहैया कराया जाएगा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में जीआई सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमित जैन ने बताया कि हर महीने के तीसरे सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे। Stomach Cancer
डॉक्टर अमित जैन ने कहा, ”गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जीआई ट्रैक्ट को प्रभावित करते हैं और इससे पाचन तंत्र बिगड़ता है। घेघा, पेट, छोटी व बड़ी आंत, लीवर, गॉलब्लैडर, पैंक्रियाज आदि की समस्या होती है। इस तरह के कैंसर पेट के किसी भी अंग से पनप सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद वो दूसरे हिस्सों तक भी फैल सकता है। अगर वक्त पर समस्या डायग्नोज हो जाए तो उसके बेहतर रिजल्ट आते हैं, लेकिन इलाज में देरी होने पर मरीज के लिए मुश्किल होने का खतरा रहता है। सर्जरी की एडवांस तकनीक जैसे द विंची रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी से अब सर्जरी करना काफी सुरक्षित है और इसके रिजल्ट भी अच्छे आते हैं। Stomach Cancer
शरीर पर ज्यादा दाग नहीं आते और सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी भी तेजी से होती है। एडवांस तकनीक के चलते कैंसर सर्जरी तक पहुंच भी आम हो गई है। विशेषज्ञ डॉक्टर पेट के कैंसर सहित यकृत मेटास्टेस समेत मुश्किल ट्यूमर को ठीक करने में सक्षम हैं। परंपरागत सर्जरी की तुलना में मिनिमली इनवेसिव सर्जरी से मरीजों को बहुत लाभ मिलता है. इनमें दाग बहुत कम होते हैं, मरीज की रिकवरी तेजी से होती है, दर्द कम होता है, अस्पताल में कम वक्त रुकना पड़ता है और सर्जरी के बाद कम मुश्किलें होती हैं। Stomach Cancer
डॉक्टर अमित ने आगे कहा, ”हमारा प्रयास कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और ऐसे मरीजों को बेहतर माहौल देना है। देश में कैंसर के अधिकांश मामलों में रोग का पता देरी से चलता है जो मृत्यु दर का प्राथमिक कारण है। समय पर जांच, टीकाकरण और शुरुआती पहचान कैंसर केस को कम करने में अहम भूमिका निभाती है। Stomach Cancer
पेट के कैंसर के लक्षण हैं:
- जी मिचलाना
- थकान
- अस्पष्टीकृत उल्टी
- लगातार फूला हुआ महसूस होना
- भूख में कमी
- अत्यधिक वजन कम होना
- गंभीर नाराजगी
- छोटे भोजन के बाद पेट फूलना महसूस होना