चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के अलीवाल स्थित पावर स्टेशन पर तैनात पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के कनिष्ठ अभियंता कृपा सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया आरोपी को जिले के ढड्यिला गांव निवासी सुखजीत सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया। Chandigarh News
शिकायत में कहा गया था कि कृपा सिंह ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के बदले उससे 20,000 रुपए रिश्वत माँगी थी। ब्यूरो की प्रारम्भिक जांच में शिकायत सही पाई गई तथा जाल बिछा कर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10,000 रुपए लेते हुए मौके पर ही रंगे हाथ दबोच लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– पंजाब में बिजली की मांग 14000 मेगावाट से हुई पार