मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस के बोहोल प्रांत में रविवार सुबह 65 लोगों से भरी नौका (boat) में आग लग गई। फिलीपीन तट रक्षक (पीसीजी) के प्रवक्ता अरमांडो बालिलो ने बताया कि एम/वी एस्पेरांजा स्टार में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे पंगलाओ द्वीप के पास आग लगी। सेबू सिटी के पीसीजी केंद्र ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पीसीजी आग के कारणों की जांच कर रहा है। boat
विदेश में बड़ा घटनाक्रम
पाकिस्तान में यात्री बस पलटी, 14 की मौत, 20 घायल
पाकिस्तान में पूर्वी पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक लोग घायल हो गये। दुर्घटना जिले के कल्लर कहार इलाके के पास हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस के उप महानिरीक्षक मुहम्मद यूसुफ मलिक ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे दुखद दुर्घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कम से कम पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख और दुख व्यक्त किया।उन्होंने दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। boat
कैलिफोर्निया में गोलीबारी, आठ लोग घायल | California
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक पार्टी के दौरान गोलीबारी में कम से कम आठ लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार की है। लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के प्रतिनिधियों ने लॉस एंजिलिस से 20 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सिटी ऑफ कार्सन में स्थानीय समय अनुसार लगभग 12:05 बजे गोलीबारी की सूचना मिली।
रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल पर अधिकारियों को छह घायल लोग मिले। वहीं दो अन्य घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों की उम्र 16 से 29 के बीच थी और उनमें से दो की हालत गंभीर है। केटीएलए टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान कम से कम 50 किशोर एक पूल पार्टी में भाग ले रहे थे।