पैर फिसलने से आगरा कैनाल में बह गई थी बुजुर्ग | (Faridabad News)
फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। शनिवार को खेड़ीपुल के नजदीक पैर फिसलने से एक बुजुर्ग महिला आगरा कैनाल (Agra Canal) में गिर गई। पानी ज्यादा होने पर महिला नहर में बह गई। तभी किसी ने यातायात पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस में तैनात उप निरीक्षक कृष्ण, होमगार्ड कृष्ण और प्रदीप के साथ मौके पर पहुंचे। तब महिला नहर के पानी के बहाव के साथ जा रही थी। Faridabad News
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने देखा कि 70 वर्षीय महिला नहर में डूब रही है और जान बचाने के लिए हाथ पैर मार रही है। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम बीपीटीपी पुल के पास महिला के पास पहुँची। पुलिसकर्मियों ने आव देखा ना ताव और महिला की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी और वहां पर मौजूद सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र व मुन्ना नाम के व्यक्ति की सहायता से महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला को तुरंत बीके अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत ठीक हो गई और इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसका नाम पता पूछा। महिला ने बताया कि वह ठाकुर वाडा ओल्ड फरीदाबाद की रहने वाली है। पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वो शौच के लिए गई थी और हाथ साफ करते वक्त पैर फिसलने से बह गई थी। पुलिस के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने भी भरपूर प्रशंसा की। Faridabad News
यह भी पढ़ें:– माँ-बेटी के हत्या में पूर्व जिंप सदस्य डॉक्टर सुधीर को आजीवन कारावास