Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री रंजन के घर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

Manipur Violence
Manipur Violence केंद्रीय मंत्री रंजन के घर में अज्ञात लोगों ने लगाई आग

इंफाल (एजेंसी)। Manipur Violence: केंद्रीय मंत्री आर. के. रंजन के मणिपुर के कोंगबा नंदीबम लेकाई स्थित आवास में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हालांकि गुरुवार देर रात आग पर काबू पा लिया। इस घटना में घर का कुछ हिस्सा और वाहन जल गए।

जिस समय यह घटना घटी, उस समय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री रंजन ( RK Ranjan Singh) अपने आवास पर नहीं थे। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, अधिकारियों ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्वी जिलों में अपराह्न एक बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है, लेकिन राज्य की राजधानी के कुछ संवेदनशील हिस्सों में कोई ढील नहीं दी गई है। मणिपुर सरकार ने भी इंटरनेट पर प्रतिबंध को 20 जून तक बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि चुरा चांदपुर जिले में हिंसा की घटना घटित होने के बाद इंटरनेट सेवाओं पर तीन मई से प्रतिबंध लागू है।

मणिपुर में कर्फ्यू में ढील के दौरान हिंसा में कई लोग घायल | Manipur Violence

मणिपुर में कर्फ्यू में ढील के दौरान गुरुवार को हुई हिंसक झडप रोकने की त्वरित कार्यवाही बल (आरएएफ) जवानों की कार्रवाई में कई व्यक्ति घायल हो गए और पूर्वी इम्फाल में दो घरों में आग लगाये जाने की घटना सामने आयी है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह कर्फ्यू में पांच बजे से नौ बजे ढील दिये जाने के दौरान लोग सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा किसी विशेष समुदाय के युवाओं की हत्याओं का विरोध करते हुए सड़कों पर निकल आए। Manipur Violence

उल्लेखनीय है कि तीन मई के बाद से सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा घाटी में लोगों पर लगातार किये हमलों में अब तक तीन हजार से अधिक घरों को जला दिया है और 50 हजार से अधिक लोग अभी भी करीब 350 राहत शिविरों में रह रहे हैं।
एक संक्षिप्त खामोशी के बाद सशस्त्र व्यक्तियों ने मंगलवार को पूर्वी इम्फाल और कांगपोकपी के जंक्शन में खामेनलोक में नौ लोगों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी इसके बाद गांवों का बचाव करने वाले अन्य स्वयंसेवकों पर हमला किया गया। जिसके बाद से कई लोग लापता हैं। Manipur Violence

मणिपुर घाटी के अधिकांश गाँवों को पहाड़ी क्षेत्रों से भारी गोलीबारी के कारण पूरी तरह से खाली हो गयी और केवल कुछ स्वयंसेवक गांवों की रक्षा कर रहे है। कांगपोकपी जिले में तीन मई से इंटरनेट सेवा निलंबित और राजमार्ग अवरुद्ध होने के परिणामस्वरूप राज्य का देश के शेष हिस्सों से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है।