लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana robbery case: पंजाब के लुधियाना में राजगुरु नगर के समीप सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय में 10 जून को हुई 8.49 करोड़ रुपये की लूट के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 10 आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि एक बड़ी सफलता में काउंटर इंटेलिजेंस द्वारा समर्थित लुधियाना पुलिस ने 60 घंटे से भी कम समय में लूट के मामले को सुलझा लिया है। उन्होंने कहा कि योजना में शामिल 10 आरोपियों में से पांच मुख्य संदिग्धों को पकड़ा गया है और एक बड़ी बरामदगी की गई है। मामले में जांच चल रही है।