नियमित करने वाली पॉलिसी तुरंत तैयार कर लागू करने के लिए सरकार के पास भेजें: वरिन्द्र
- तपती गर्मी में परिवारों सहित पहुंचे कर्मचारी, सरकार व विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। जल सप्लाई व सैनीटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन द्वारा सोमवार को नाभा रोड पर स्थित जल सप्लाई (Water Supply) व सैनीटेशन विभाग के मुख्य दफ्तर के आगे परिवारों सहित राज्य स्तरीय धरना दिया गया। वैसे यूनियन द्वारा आज अनिश्चिकालीन समय के लिए धरना लगाया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा 19 जून तक का समय मिलने के बाद यह धरना खत्म कर दिया गया। (Patiala News)
धरने को संबोधित करते राज्य प्रधान वरिन्द्र सिंह मोमी व राज्य जनरल कुलदीप सिंह बूढ़Þेवाल ने कहा कि जल सप्लाई विभाग में पिछले 10-15 सालों से इनलिस्टमैंट व आऊटसोर्स कर्मचारी जोकि जल सप्लाई योजनाओं व फील्ड व दफ्तरों में सेवाएं दे रहे हैं व अपनी जवानी लगभग ठेका प्रणाली की चक्की में गुजार ली है, इन वर्करों को सालोंबद्धी अरसे के काम करने के तर्जुबे के आधार पर विभाग में मर्ज कर नियमित करने वाली पॉलिसी बनाने की मांग के लिए उक्त यूनियन के चल रहे संघर्ष के मद्देनजर 12 दिसंबर 2022 को कैबिनेट मंत्रियों की ‘सब कमेटी’ का गठन किया गया था।
सब कमेटी के सदस्य व वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, मकान निर्माण व शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा, ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल व जल सप्लाई व सैनिटेशन विभाग के मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा द्वारा विभागीय अधिकारियों को मई 2023 के पहले सप्ताह तक वर्करों को विभाग में रैगुलर करने वाली पॉलिसी तैयार करने के आदेश दिए गए। विभाग के मुख्य अधिकारियों के साथ अनेकों मीटिंगे होने के बाद भी पिछले 6 महीने बीते जाने के बावजूद समूह इनलिस्टमैंट व आऊटसोर्स कर्मचारियों को पक्के रोजगार के लिए कोई नीति व पॉलिसी तैयार नहीं की गई है।
नेताओं ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने पर वर्करों को जरूरी सामग्री अपनी जेब में से पैसे लगाकर अपने वेतन के बिल तैयार करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने सरकार व मैनेजमैंट को चेतावनी दी कि लोक व वर्कर विरोधी नीतियों किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दी जाएंगी और इसका सख्त विरोध किया जाएगा। इस मौके हाकम सिंह, भुपेन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, रूपिन्द्र सिंह, संदीप मान, बलजीत सिंह, ओमकार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। (Patiala News)
यह भी पढ़ें:– पंजाब में 14952 तस्कर गिरफ्तार, 1135.25 किग्रा हेरोइन बरामद