चोरों ने घर से 20 मिनटों में उड़ाई लाखों की नगदी व सोना

Ludhiana News
दुगरी में फेस-1, पुरानी पुलिस चौकी के पास चोरी की वारदात संबंधी जानकारी देते हुए चेतन नारंग। तस्वीर: लाल चंद सिंगला।

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। स्थानीय दुगरी फेस-1 एमआईजी फ्लैट में अज्ञात चोर एक घर से 20 मिनटों के अंदर ही लाखों की कीमत का सोना (Gold) व लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित चेतन नारंग ने बताया कि उनका अखबार बांटने का काम है। इसलिए रोजाना की तरह उनके पिता व छोटा भाई अलसुबह 6 बजे के करीब अखबार बांटने चले गए। जबकि रात को देर से सोने के चलते वह अपनी पत्नी और बच्चे सहित साथ वाले कमरे में सो रहे थे। जबकि उनकी माता सैर करने के लिए गई हुई थी। (Ludhiana News)

इस दौरान ही तकरीबन साढ़े 6 से 6:50 बजे के समय के बीच ही चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर अलमारी में पड़े 30 तोले सोना व 5 लाख रूपये की नगदी चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोर घर के साथ की पार्क में से छोटा दरवाजा खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए व कमरे में बनाई गई लकड़ी की अममारियों में रखा सोना व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरी हुई नगदी उन्होंने नये खरीदे गए घर के लिए रखी थी, जिसे आज उन्होंने मकान मालिक को सौंपना था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि जिस कमरे में नगदी व सोना पड़ा था, उस कमरे के साथ वाले कमरे के गेट के साथ ही पार्क में एक छोटा दरवाजा खुलता है, जिसे आसानी से बाहर से भी खोला जा सकता है। मकान के मुख्य गेट पर कैमरा लगा हुआ है। (Ludhiana News)

यह भी पढ़ें:– अबोहर में कार और बाइक की टक्कर