प्रदेश सरकार कर चुकी है सेल्फ डिपेंडेंट बनने का सर्कुलर जारी
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। देशभर में स्कूली शिक्षा के लिए चाहे शिक्षा का अधिकार कानून 2011 लागू हो लेकिन उच्च शिक्षा के सपने देखने वालों को अब झटका लग सकता है। हिसार (Hisar) के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बाद अब चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने भी अपने विभिन्न कोशिश की फीस बढ़ा दी है। बीएससी, एमएससी, बीटेक, एमटेक व पीएचडी के लिए इतनी फीस बढ़ा दी गई है कि शिक्षा गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों की पहुंच से बाहर हो सकती है। (Hisar News)
ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को सेल्फ डिपेंडेंट बनने की सलाह देते हुए विश्वविद्यालयों को मिलने वाला ग्रांट कम करने की बात कही थी। इस पत्र के अनुसार स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालय अपना खुद का बजट बढ़ाने पर जोर दें। बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही प्रदेश के शिक्षा विभाग से ग्रांट मांगी जाए।
इस पत्र के जारी होते ही हरियाणा प्रदेश में शिक्षा महंगी होने के कायास लगाए जा रहे थे, क्योंकि किसी भी विश्वविद्यालय के पास फीस ही एक ऐसा जरिया है, जिससे उसकी आगे बढ़ सकती है। हाल ही में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने भी अपनी फीस बढ़ाई थी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय ने भी अपनी फीस बढ़ाकर पीएचडी होल्डर को मिलने वाले स्थाई फंड्स में भी कटौती कर दी है। पहले पीएचडी होल्डर्स को जहां 10 हजार स्थाई फंड से मिलता था। अब उन्हें सिर्फ 3 हजार रुपए में ही संतोष करना पड़ेगा। (Hisar News)
बीएससी की फीस 11620 से बढ़कर हुई 26405 | (Hisar News)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी कोर्स के लिए पहले जहां 11620 रुपए लगते थे। अब विद्यार्थियों को 26405 का भुगतान करना पड़ेगा। इसी प्रकार एमटेक की फीस 15410 से बढ़ाकर 38655 की गई है। पीएचडी कोर्स की रजिस्ट्रेशन फी पहले जहां 19260 थी। अब उसे बढ़ाकर 48655 कर दिया गया है।
विद्यार्थियों ने शुरू किया विरोध
जैसे ही हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फीस बढ़ने की जानकारी लगी तो विद्यार्थियों ने विरोध शुरू कर दिया। विद्यार्थियों ने उप-कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना भी लगाया विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन बधाई हुई फीस के लिए नया नोटिफिकेशन जारी नहीं करेगा, तब तक उनका धरना व प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– यमुना नदी से बरामद हुए तीन युवकों के शव, कोहराम