तस्करी के विरुद्ध शुरु की निर्णायक जंग को लगभग एक साल पूरा
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Mann) के दिशा-निर्देशों पर तस्करी के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग को लगभग एक साल पूरा होने वाला है। इस मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने पांच जुलाई 2022 से अब तक 2132 बड़ी मछलियों सहित 14952 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल 11147 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 1313 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं। (Chandigarh News)
पुलिस हेडक्वाटर के इंस्पेक्टर जनरल सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने सोमवार को यहाँ एक प्रेस कान्फ्रÞेंस में बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर से नशा प्रभावित इलाकों में संवेदनशील रुटों पर नाके लगाए और घेराबन्दी तथा तलाशी अभियान चलाकर 987. 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। इसके इलावा, पंजाब पुलिस की टीमों से तरफ से गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिससे सिर्फ़ 11 महीनों में हेरोइन की कुल बरामदगी 1135.25 किग्रा हो गई है। (Chandigarh News)
गिल ने बताया कि हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के इलावा पुलिस ने राज्य भर में से 731 किलोग्राम अफीम, 840.76 किलो गाँजा, 350.40 क्विंटल भुक्की और 62.49 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने इन 11 महीनों में पकड़े गए नशा तस्करों के पास से 11.83 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। इस दौरान साप्ताहिक जानकारी देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में, पुलिस ने 234 एफआईआरज, जिनमें 31 कमर्शियल मात्रा से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 308 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है और 33.73- किलोग्राम हेरोइन, 13.90-किलो अफीम, 16.12 किलो गाँजा, 5.85 क्विंटल भुक्की, 39004 गोलियां / कैपसूल /टीके /फार्मा ओपीओडज की शीशियों के इलावा 10.48 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। (Chandigarh News)
उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में 10 अन्य भगोड़े एनडीपीएस मामलों में गिरफ़्तार किए जाने से पांच जुलाई, 2022 को पीओज/ भगोड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरु की गई विशेष मुहिम के बाद गिरफ़्तारियों की कुल संख्या अब 906 तक पहुँच गई है। उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्त हिदायतें दीं थीं कि वे हरेक मामले में, खास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित अगली-पिछली कड़ियों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में भी नशा बरामद हुआ हो।
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान (Bhagwant Mann) की तरफ से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य में से नशों की बीमारी पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। डीजीपी ने सभी सीपी/एसएसपी को सख़्ती से हुक्म दिए हैं कि वे उन सभी हॉटसपाट की शिनाख़्त करें जहाँ नशों का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में सभी बड़े नशा तस्करों की पहचान की जाए। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद जब्त की जाए जिससे उनके नाजायज पैसे को बरामद किया जा सके। (Chandigarh News)
यह भी पढ़ें:– किसानों को सरकार देने जा रही 50 लाख रुपये, जानें क्या है योजना