कुरुक्षेत्र (देवी लाल बारना)। Farmers Protest Haryana:हरियाणा के कुरक्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। सच कहूँ संवाददाता के अनुसार, किसान कुरुक्षेत्र की सड़कों पर फिर उतर आए हैं। दरअसल किसान सूरजमुखी के बीज के लिए एमएसपी की मांग कर रह है। किसानों ने चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है । राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने कहा कि हमने हाइवे जाम नहीं किया, हम तो केवल यहां पर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारेी केवल दो मांगें हैं, जो भी किसान पुलिस हिरासत में है उन्हें तुरंत रिहा करें और एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदना शुरू करें। हम सरकार से वार्ता को तैयार है। हम अपनी मांग को लेकर किसान कुरुक्षेत्र महापंचायत आयोजित करने के लिए इक्कठे हुए थे। किसानों ने महापंचायत खत्म होने के बाद दिल्ली मुल्तान रोड को जाम कर दिया।
#WATCH | We are not blocking the highway. It is not right, highways should not be blocked: Farmer leader Rakesh Tikait in Haryana’s Kurukshetra pic.twitter.com/6XjMLzeRBu
— ANI (@ANI) June 12, 2023