रविवार को ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Wtc Final 2023) में आस्ट्रेलिया ने एक नाटकीय अंदाज में जीत हासिल करते हुए भारत को 209 रनों से हरा दिया। भारत ने पांचवें दिन के खेल में जीत के लिए 444 रनों पीछा किया। भारत ने 5वें दिन 164 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन दुर्भाग्यवश वे खेल के आखिरी दिन लंच से पहले 24 ओवर के अंदर ही 70 रन बनाकर सात विकेट खोकर 234 पर ऑल आउट हो गए।
बोलैंड ने भारत को एक ओवर में दो शुरूआती झटके दिये
बोलैंड ने एक ओवर में दो विकेट झटकर भारत को शुरूआती झटके दिये, जिसमें विराट कोहली की विकेट भी शामिल थी। बोलैंड ने 16 ओवरों में 46 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद रही सही कसर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 41 रनों पर 4 विकेट झटककर पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करके पारी को फिनिश कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया, जिसके लिए वो जद्दोजहद कर रहे थे। इस जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ अगले हफ्ते के पहले एशेज टेस्ट में उत्साहपूर्ण मूड में है। (Wtc Final 2023)
चैम्पियन बनते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर करोड़ों की बरसात
लंदन के ऐतिहासिक ग्राउंड ओवल पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। 7 जून से शुरू हुए इस खिताबी मुकाबले के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर खिताबा पर कब्जा जमाया। चैम्पियन बनते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर करोड़ों रुपए की बरसात हो गई। ऑस्ट्रेलिया टीम को 16 लाख डॉलर यानी 13.23 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनरअप रहने वाली टीम भारत को 8 लाख डॉलर यानी 6.60 करोड़ रुपये मिले। (Wtc Final 2023)
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बड़ी हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मौन पर चुप्पी तोड़ी। विराट कोहली ने लाओ त्जु का हवाला देते हुए एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जो मौन के बारे में ब्यां करती है। डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में अपने खराब शॉट चयन के लिए टीम इंडिया के प्रशंसकों और क्रिकेट के दिग्गजों की आलोचना के बाद विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की स्टोरी सामने आई है। (Wtc Final 2023)
“मौन बड़ी ताकत का स्रोत है | (Wtc Final 2023)
विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “मौन बड़ी ताकत का स्रोत है, जिसका श्रेय चीनी दार्शनिक लाओ त्जु को जाता है।” (Wtc Final 2023)
सभी क्रिकेट तर्क भारत के खिलाफ थे, 146 साल के टेस्ट इतिहास में चौथी पारी में जीत के लिए किसी भी पक्ष द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर 444 से अधिक का लक्ष्य – 2003 में सेंट जॉन्स में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418-7 का पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस रिकॉड को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है।
(Wtc Final 2023)