11 जून सिद्धू मूसे वाला के जन्मदिन पर विशेष
चंडीगढ़। Sidhu Moosewala Birthday: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला को बेशक इस दुनिया से रूखसत कर दिया गया हो लेकिन अपने गानों और आवाज के दम पर करोड़ों चाहने वालों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसे वाला का जलवा आज भी कायम है। आज मूसे वाला का जन्मदिन है।
11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू का नाम उनके गांव के नाम पर ही प्रसिद्ध हो गया था। बता दें कि सिर्फ 29 साल की उम्र में 29 मई 2022 को उनकी हत्या कर दी गई थी। आज उनकी मौत को एक वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है। मगर मूसे वाला का टशन आज भी बरकरार है। वो इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसे वाला की कमाई अब भी करोड़ों रुपयों में हो रही है। वो आखिर कैसे। ये आगे समझें। Sidhu Moosewala Birthday
यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार बताएं तो आर्टिस्ट्स को उनके वीडियो या गानों के माध्यम से देखे जाने पर नंबर के आधार पर रॉयल्टी मिलती है। यूट्यूब अपनी इसी पॉलिसी के आधार पर प्रति 1 मिलियन व्यूज पर लगभग 1000 डॉलर यानि 82445 रु का भुगतान करता है। अभी हाल ही में, सिद्धू मूसे वाला का न्यू सॉन्ग ‘मेरा ना’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और इसके तीन महीने में ही व्यूज 21 मिलियन से ऊपर पहुंच गए। इससे उन्हें करीब 16.8 लाख रुपये की कमाई हुई। आगे भी इसके व्यू बढ़ने पर मूसे वाला की कमाई और बढ़ेगी। Sidhu Moosewala Birthday
एक अनुमान के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला के बाकी गानों ने उनकी हत्या के बाद से रॉयल्टी में 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है। स्पॉटिफाई और विंक जैसे प्लेटफार्मों से रॉयल्टी और एड डील्स से मूस वाला के गानों ने उनकी मृत्यु के बाद 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। बता दें कि उनकी रॉयल्टी अब उनके परिवार को जा रही है। मूसे वाला की मृत्यु के समय उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 114 करोड़ रुपये थी, जिसमें उनकी लग्जरी कारें, पंजाब में प्रॉपर्टीज, ब्रांड डील और यूट्यूब रॉयल्टी से होने वाली इनकम शामिल थी। Sidhu Moosewala Birthday
सिद्धू मूसे वाला एक मशहूर पंजाबी रैपर्स एवं सिंगरों में से एक थे। मूसे वाला के लाइव शो और म्यूजिक प्रोग्राम की डिमांड बहुत रहती थी। इसी वजह से आज भी उनके गानों के व्यूज लाखों में बढ़ रहे हैं। वे शो के लिए 20 लाख रुपये से अधिक तक चार्ज कर रहे थे। उनकी अपीयरेंस फीस ही 2 लाख रुपये से ज्यादा थी। उनकी हत्या उस समय हुई, जब वे अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर थे। Sidhu Moosewala Birthday
Charan Kaur: आज अगर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला जिंदा होते तो वो रविवार को 29 साल के हो जाते। सुरक्षा कवर हटाए जाने के कुछ दिनों बाद ही पिछले वर्ष बाइक सवार कुछ हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। उनकी मौत के बाद उनकी पहली जयंती पर उन्हें याद करते हुए, उनकी माँ चरण कौर ने उनके जन्म को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट लिखा।
“जन्मदिन मुबारक हो बेटा’’ | Charan Kaur
चरण कौर ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को गायिका की ‘प्राउड मदर’ कहते हुए रविवार सुबह पंजाबी में नोट लिखा। इसमें लिखा था: “जन्मदिन मुबारक हो बेटा, इस दिन, मेरी इच्छा और प्रार्थना पूरी हुई जब मैंने तुम्हें पहली बार गले से लगाया, छाती की गर्मी महसूस की। और मुझे पता चला कि अकाल पुरख ने मुझे एक बेटा दिया। आशीर्वाद, मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि छोटे पैरों पर एक हल्की लाली थी, जो नहीं जानते थे कि ये छोटे कदम गांव में बैठे-बैठे पूरी दुनिया घूम चुके थे, और मोटी आंखें जिनसे आप सच्चाई को देखेंगे और पहचानेंगे। उन्हें नहीं पता था कि आप पंजाब की पीढ़ी को दुनिया का एक अलग नजरिया दे रहे थे।
वह आगे कहती हैं, “चली जाएगी तुम्हारी कलम, जो इन गुणों की पहचान थी, जिसे तुम्हारे माया-रूपी नन्हे-नन्हे हाथों ने थामा था, जिसे मैं नहीं जानती थी, कि इन हाथों में युगों को बदलने की क्षमता थी, और सिर पगड़ी जैसा बहुमूल्य मुकुट धारण किए हुए मायावी बाल थे, जिन्हें मैं नहीं जानता था कि आखिरी बार कब गुदगुदाऊंगा। यदि उस समय अकालपुरख ने मुझे बताया होता कि जिस पुत्र की मैं मां बनी हूं, वह सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए दुनिया का मार्गदर्शन करने के लिए पैदा हुआ है, तो मैं आपके खाते में साजिशों और हमलों को अपने खाते में लिखता। अपना। मैं भागों को लिखता, बेटा। बेशक तुम मुझे घुमाओ मत, देखो, मैं हमेशा तुम्हें अपने आस-पास महसूस करता हूं, बेटा, तुम जहां भी हो खुश रहो, यही प्रार्थना करता हूं तुम्हारे जन्मदिन पर। मुझे आज तुम्हारी बहुत याद आ रही है।”