ऑस्ट्रेलिया के 444 के टारगेट के जवाब में भारत 164/3
लंदन। भारतीय टीम को 90 ओवर में 280 रन और बनाने हैं और आज चौथा दिन है, ये बनाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के लिए टीम इंडिया को कोई नहीं रोक सकता। चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं। WTC Final 2023
वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर चुका था और उसने भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया था। लंदन के द ओवल ग्राउंड पर भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन ऑलआउट हुई थी। WTC Final 2023
शानदार प्रदर्शन को उमेश यादव ने अंजाम दिया
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन की जरूरत थी जिसको उमेश यादव ने अंजाम दिया। उमेश यादव ने चौथे दिन भारत के लिए एक बेहतरीन शुरूआत की, ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन जोकि तीसरे दिन 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, को पैवेलियन पहुंचा दिया। इससे पहले आस्ट्रेलियाई लाबुशेन को लंबे स्कोर की ओर बढ़ता देख रहे थे। लेकिन उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। WTC Final 2023
मार्नस लाबुशेन उमेश यादव की एक टप्पा खाती गेंद को पढ़ नहीं पाए और लपेटे में आ गए। लाबुशेन ने उनकी टप्पा खाती गेंद को आॅफ में भेजने की कोशिश की लेकिन पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा ने उनका शानदार कैच लपक लिया और मार्नस लाबुशेन को पैवेलियन की राह दिखाई। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव द्वारा विकेट लेने के बाद जंगली अंदाज में जश्न मनाते देखा गया जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। यह ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट था। WTC Final 2023
इससे पहले, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने शुक्रवार को महत्वपूर्ण 51 रन बनाकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें विश्वास था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कुल 450 रनों का पीछा कर सकती है। अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन के पहले हाफ में ठाकुर के (51) रन के साथ मिलकर 89 रन जोड़े और भारत को उनकी पहली पारी में 296 रन बनाने में मदद की। WTC Final 2023
क्रिकेट के लिए सही कहा है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। क्रिकेट में एक-बार के खेल से कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, विशेष रूप से डब्ल्यूटीसी फाइनल में, कि कौन दबाव में बेहतर तरीके से पारी को संभाल सकता है। शार्दुल ठाकुर ने एक अच्छी साझेदारी पर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम 450 या उससे अधिक का पीछा भी कर सकते हैं।
“पिछले साल इंग्लैंड ने यहां 400 रनों का पीछा किया था और उन्होंने बहुत अधिक विकेट नहीं गंवाए थे। इसलिए यह हमारे लिए एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने जितना भी स्कोर दिया है, उसके लिए कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। हम टेस्ट क्रिकेट में कई बार देखते हैं कि खेल एक घंटे के भीतर बदल जाता है। इसलिए, हम कल मैदान पर जाने के लिए आशावादी होना पसंद करते हैं।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी भी अहम पारी खेल रहे थे पर रविंद्र जडेजा ने उनके खेल पर पानी फेरते हुए ओवर द विकेट आकर कैमरन ग्रीन का विकेट झटक लिया। जडेजा की गेंद ने जबरदस्त टर्न लिया और ग्रीन लपेटे में आ गए। फिलहाल जडेजा को मैच का रूख बदलने वाले गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को चौथे दिन 270 रनों पर रोक दिया था।