सोनीपत, (अजीत राम बंसल)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 11 जून को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने शनिवार को आईआईएचएम का दौरा करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गन्नौर की बागवानी मार्केट उत्तर भारत की सबसे बड़ी मंडी बनेगी, जिससे समस्त प्रदेश के किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। (Sonipat News)
यह भी पढ़ें:– Post Office Scheme: ये सरकारी स्कीम है कमाल, कर देगी आपको मालामाल
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री दलाल ने कहा कि आईआईएचएम पिछले लंबे समय की परियोजना है, जिसे अब सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इसके लिए 2600 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, जिसके तहत विभिन्न कार्य किये जायेंगे। इन कार्यों का शुभारंभ करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल आयेंगे। इन कार्यों को पूर्ण करने की समयावधि दो वर्ष की रखी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी शुरू होने पर यहां 30-40 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होगा। साथ में हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। (Sonipat News)
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मंडी तैयार की जा रही है, जिसका विशेष लाभ हमारे किसानों को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम के दृष्टिगत हर प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत चर्चा भी की । साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। (Sonipat News)
इस मौके पर गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि आईआईएचएम विशेष रूप से गन्नौर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसानों को भी मार्केट का विशेष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम अनुपमा मलिक, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एसई राजेश कक्कड़, नगर पालिका गन्नौर के चेयरमैन अरूण त्यागी, रामकुमार धनखड़, मनिंद्र सन्नी आदि गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारीगण मौजूद थे।