सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। सोशल मीडिया नेटवर्क जहां फायदेमंद हैं वहीं ये बहुत ज्यादा नुकसानदेह भी है। आजकल Instagram एक ऐसा मुख्य मंच बन गया है जहां बच्चों का शोषण करने वाली सबसे ज्यादा सामग्री परोसी और बेची जाती है, इसके लिए पीडोफाइल नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में यह बात उजागर हुई है।
Stanford University और वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जोकि बच्चों का शोषण दिखाने वाली सामग्री को बढ़ावा देने और बेचने के लिए पीडोफाइल नेटवर्क द्वारा उपयोग किया जाने वाला मुख्य मंच बन गया है।
यूएस यूनिवर्सिटी के साइबर पॉलिसी सेंटर के शोधकतार्ओंे ने दावा किया है कि, “नाबालिगों द्वारा संचालित खातों के बड़े नेटवर्क खुले तौर पर बिक्री के लिए स्व-निर्मित बच्चों के लिए आपत्तिजनक शोषण सामग्री का विज्ञापन कर रहे हैं।” वर्तमान में इन नेटवर्कों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम, जिसमें अनुशंसा एल्गोरिदम और डायरेक्ट मैसेजिंग जैसी सुविधाएं हैं, जो खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ने में पूरी सहायता करती हैं। स्ट्रीट जर्नल की मानें तो इंस्टाग्राम पर कैटेगरी से जुड़े स्पष्ट कीवर्ड और हैशटैग को सर्च कर यूजर्स आपत्तिजनक फिल्में देख सकते हैं। यह यूजर्स को उन अकाउंट्स की तरफ ले जाता है, जो नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट को बेचते हैं। Instagram
रिपोर्ट यह दावा भी करती है कि प्रोफाइल को खुद बच्चे ही हैंडल करते हैं और इसके लिए वे खुले तौर पर छद्म नामों का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक निश्चित मूल्य पर बच्चे इन-पर्सन यानी फिजिकल तौर पर मीटिंग्स के लिए भी उपलब्ध हैं। शोधकतार्ओं ने रिसर्च के दौरान आपत्तिजनक क्रियाओं वाले और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले वीडियो के आॅफर भी देखे। टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी रिपोर्ट शेयर करते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया है। Instagram
समाधान हेतु बनाई टास्क फोर्स | Instagram
स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने अपनी सुरक्षा सेवाओं के अंदर समस्याओं को स्वीकृत किया और कहा कि उसने उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है। गत मार्च, पेंशन और निवेश कोष ने मेटा के खिलाफ अपने प्लेटफॉर्म पर मानव तस्करी और बाल शोषण छवियों के लिए ‘आंखें मूंदने’ के लिए शिकायत दर्ज की। बता दें कि, इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है। बड़ी संख्या में लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसके कंटेंट को लेकर लोगों ने अक्सर शिकायत की है। इसमें कई बार आपत्तिजनक कंटेंट भी नजर आ जाते हैं। Instagram
पाकिस्तान की बड़ी साजिश हुई नाकाम