अमरगढ़/मलेरकोटला (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी निभाते समय मृत हो चुके पीआरटीसी के चालक मनजीत सिंह की माता को आज 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। आज यहाँ रीजनल ड्राइविंग प्रशिक्षण सेंटर लोगों को समर्पित करने के बाद एक समागम के दौरान ड्राइवर मनजीत सिंह के माता महेन्दर कौर को चेक सौंपने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पी.आर.टी.सी. ड्राइवर मनजीत सिंह कोरोना योद्धा थे जिन्होंने लोगों की सेवा करते हुए जान निछावर कर दी थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय तालाबन्दी के मौके पर श्री हजूर साहेब, नांदेड़ में फंसे श्रद्धालुओं को वहाँ से पंजाब लाने के लिए विशेष ड्यूटी करते हुए मनजीत सिंह की 26 अप्रैल, 2020 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी।
सीएम मान (Bhagwant Mann) ने हालांकि, कहा कि उस समय की सरकार ने परिवार को तुच्छ रकम मुआवजे के तौर पर देने की पेशकश की थी जिस कारण आम आदमी पार्टी ने सूबा स्तर पर प्रदर्शन करते ड्राइवर मनजीत सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की माँग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने परिवार को मुआवजे का चेक सौंप कर किया वायदा आज पूरा कर दिया है। जिक्र योग्य है कि उस समय भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ ने कांग्रेस सरकार के बेरुखी वाले रवैए का सख़्त विरोध किया था और बरनाला जिले के गाँव बडबर के रहने वाले 38 साला ड्राइवर के परिवार के लिए 50 लाख रुपए की माँग की थी।
यह भी पढ़ें:– किन्नर बनकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के चोरी किए 75 हज़ार