19 बच्चों में से 9 की उम्र 14 साल से कम और बाकी किशोर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के दिशा-निर्देशों पर बाल मजदूरी (Child Labour) के विरुद्ध महीना भर चलने वाली कार्रवाई के हिस्से के तौर पर पटियाला में की गई सफल छापेमारी और बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के सहयोग से की गई छापेमारी में अलग-अलग क्षेत्रों से 19 बच्चों को बचाया गया। (Chandigarh News)
डॉ. बलजीत कौर ने शुक्रवार को बताया कि बचाए गए 19 बच्चों में से नौ की उम्र 14 साल से कम थी, जबकि बाकी नौ किशोर थे। उनके दस्तावेजों की पूरी तरह तस्दीक करने के बाद, उनकी तंदुरुस्ती को सुनिश्चित करने के लिए कानूनी कार्यवाहियों और पुनर्वास के उपाय शुरु किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन के दौरान मोटर रिपेयर की दुकान से बचाए गए 14 वर्षीय बच्चे ने मैकेनिकल इंजीनियर बनने की तीव्र इच्छा अभिव्यक्त की। उसकी इच्छाओं को पहचानते हुए, हमने गैर सरकारी संगठन मानवीय अधिकार मिशन के साथ हिस्सेदारी की है, जिसने उसकी शिक्षा को प्रायोजित करने की सहमति दे दी है। (Chandigarh News)
डॉ. बलजीत कौर ने बचपन बचाओ आंदोलन का इस प्रयास के दौरान भरपूर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद किया। मंत्री ने कहा कि बाल मजदूरी बच्चों के अधिकारों और सम्मान का घोर उल्लंघन है और हमारी सरकार इस मुद्दे को हमारे समाज से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है। हम अधिकारों की रक्षा और राज्य भर में बच्चों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अथक काम करना जारी रखेंगे।
जालंधर में 11 जून को केबिनेट मंत्री सुनेंगी महिलाओं की समस्याएं
महिलाओं को विदेशों भेजकर उनके साथ हो रहे शोषण को राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। महिलाओं के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय पॉलिसी बनाने के लिए जालंधर में 11 जून को सामाजिक सुरक्षा, स्त्री एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर की अध्यक्षता में चर्चा की जाएगी।
इसे लेकर जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, स्त्री एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब की महिलाएं जो विदेशों में जाने की इच्छुक हैं, वहां रहती हैं और वापस आ चुकी है, ऐसी महिलाओं के हकों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा विशेषतौर पर ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ एजेंडों द्वारा राज्य की महिलाओं को विदेशों में गैर कानूनी ढंग से भेजने के उद्देश्य से नौकरी का झांसा देने तथा गलत बयानबाजी करके उनसे कई तरह का शोषण किया जाता है। इस स्थिति पर काबू पाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक राज्य स्तरीय पॉलिसी तैयार करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पालिसी में हर तरह का शोषण भुगत चुकी महिलाओं के दुखांत को सुनने व उनके सुझावों को पालिसी में शामिल करने के लिए 11 जून को डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में सुबह 11 से 1 बजे तक विचार चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– जरनैल सिंह हत्याकांड के 3 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार