ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग से पहले धरने पर पहुंच गए गृह मंत्री अनिल विज
- ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, गृह मंत्री ने दिया आश्वासन
- हिसार एयरपोर्ट के साथ लगते स्थाई सड़क मार्ग की मांग
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। सरकार से नाराजगी के चलते चार महीने बाद हिसार की ग्रीवेंस कमेटी में पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दिए। हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलवंडी राणा बाईपास पर ग्रामीणों का धरना देखकर गृह मंत्री अनिल विज ने अपना काफिला रुकवा लिया। इतना ही नहीं अनिल विज ने इस दौरान बेखौफ होकर ग्रामीणों की समस्या भी गौर से सुनी। आमतौर पर हर किसी नेता के हिसार में आने की आहट सुनकर नारेबाजी करने वाले ग्रामीण भी अनिल विज का काफिला रुकते ही शांत नजर आए।
उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को उनकी गाड़ी में ही ज्ञापन दिया। यहां पहले से ही तैनात पुलिस बल में सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के नजरिए से गृह मंत्री के काफिले को घेर लिया। तलवंडी राणा के ग्रामीणों से ज्ञापन लेकर अनिल विज सीधे जिला प्रशासनिक हॉल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने के लिए पहुंच गए। ध्यान रहे कि करीब एक महीने पहले जब एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज आ रहे थे तो तब उन्होंने रास्ते में जींद के नरवाना के थाने का औचक निरीक्षण किया था। तब उन्होंने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
ये है तलवंडी राणा के ग्रामीणों का मामला
निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के रनवे में हिसार चंडीगढ़ मार्ग की जमीन आने से तलवंडी राणा गांव का रास्ता वैकल्पिक तौर पर बनाया गया था। बाद में प्रशासन ने इस रास्ते को भी बंद कर दिया। करीब साढ़े तीन माह से ग्रामीण स्थाई रास्ते की मांग को लेकर तलवंडी राणा बाईपास पर धरना लगाए बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने तो उन्हें रास्ता देने के लिए जमीन तक दे दी है। लेकिन अभी तक फाइल वन विभाग में अटकी पड़ी है। जिसके कारण स्थाई रास्ते का काम अभी तक पेंडिंग है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके गांव का ही रास्ता बनाया जाए ताकि किसी भी ग्रामीण को हिसार आवागमन के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े।
सत्ता पक्ष का पहला बड़ा नेता पहुंचा धरने पर
खास बात यह है कि जब से तलवंडी राणा (Talwandi Rana) के ग्रामीण स्थाई रास्ते की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं तब से विपक्ष का हर नेता इनके धरने पर पहुंच चुका है। लेकिन सत्ता पक्ष का कोई भी बड़ा नेता इनकी मांग सुनने के लिए नहीं पहुंचा। हालांकि ग्रामीणों की कॉमेडी चंडीगढ़ जाकर सरकार के नेताओं से जरूर मिल चुकी है। बरवाला विधानसभा का विधायक होने ना होने के नाते जननायक जनता पार्टी का नेता जोगीराम सिहाग ग्रामीणों के धरने पर जरूर पहुंचा है। इनको भी हर बार ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा होली के दिन जब विधायक जोगीराम सिहाग धरने पर पहुंचे तो गांव की महिलाओं ने विरोध स्वरूप विधायक जोगीराम पर कोरडे भी बरसाए थे।
यह भी पढ़ें:– कैराना में 18 लाख की स्मैक बरामद, महिला समेत छह तस्कर गिरफ्तार