बाईकों के सिलैंसरों को मोडिफाई करने वाले मैकेनिकों पर होगी कार्रवाई: पुलिस अधिकारी
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। एसएसपी संगरूर सुरेन्द्र लांबा के आदेशों अनुसार व डीएसपी ट्रैफिक संगरूर व जिला ट्रैफिक इंचार्ज संगरूर (Sangrur) के नेतृत्व में वीरवार को सुनाम में विभिन्न जगहों पर सहायक थानेदार बलविन्द्र सिंह इंचार्ज ट्रैफिक सुनाम सहित पुलिस पार्टी द्वारा स्पैशल नाकाबन्दी कर बुलेट बाईकों में पटाखे व बिना नम्बर प्लेटों वाले बाईक और तीन सवार बाईक चालकों की चैकिंग की गई व उनके चालान काटे गए और वहीं बुलेट बाईक सर्विस मैकनिकों को लिखित में हिदायत दी गई कि जो मैकेनिक बुलेट बाईक के सिलेंसरों को मोडीफाई करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– एक साल में 60415 लोगों ने किया सफर, 6 करोड़ 24 लाख से ज्यादा हुई कमाई