पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा, एम्बुलैंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलाई
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। गांव ठुल्लीवाल में घरेलू झगड़े से परेशान विवाहिता महिला सुबह पैट्रोल (Petrol) की बोतल और माचिस लेकर पानी वाली टंकी पर जा चढ़ी। दिन उगते ही ग्राम पंचायत, पुलिस प्रशासन और गणमान्य लोगों द्वारा उक्त महिला को नीचे उतारने की बार-बार कोशिश की गई परंतु वह टस से मस नहीं हुई। (Barnala News)
इस बात का पता चलते ही सब डिवीजन महल कलां (Mehal Kalan) के डीएसपी गमदूर सिंह चहल और थाना ठुल्लीवाल के मुख्य अधिकारी नाहर सिंह पुलिस पार्टी सहित वाटर वर्क्स पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर टैंकी पर चढ़ी महिला के पति गुरतेज सिंह पुत्र बहादर सिंह निवासी ठुल्लीवाल ने बताया कि उसका विवाह चार वर्ष पहले परमजीत कौर के साथ हुआ था। विवाह से कुछ समय बाद वह परिजनों से अलग हो गया। पहले तो परिजनों द्वारा उसे जमीन और घर में से बनता हिस्सा नहीं दिया गया। अब उसे ग्राम पंचायत, किसान संगठनों और गणमान्य जनों द्वारा उसे घर और जमीन का हिस्सा दिलवा दिया गया है। वह अपने घर के तीसरे हिस्से में दीवार बना रहा था कि उसके परिजनों द्वारा उसकी पत्नी परमजीत कौर से मारपीट की गई। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इंसाफ न दिए जाने के कारण मजबूरीवश उसे पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। (Barnala News)
वहीं दूसरी तरफ बहादुर सिंह पुत्र साधू निवासी ठुल्लीवाल (Thuliwal) और उसकी पत्नी सुखदेव कौर ने कहा कि उनकी पुत्रवधू परमजीत कौर द्वारा उन्हें जान-बूझकर तंग-परेशान किया जा रहा है। वह अपने पुत्र गुरतेज सिंह को ग्राम पंचायत, किसान संगठनों और गणमान्यजनों द्वारा किए गए फैसले अनुसार जमीन पर घर में से उसका बनता हिस्सा दे चुके हैं। परमजीत कौर हमें पहले भी मरने की धमकियां दे चुकी हैं, जिस कारण वह बेहद परेशान हैं। समाचार लिखे जाने तक महिला पानी वाली टैंकी पर चढ़ी हुई थी, किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा एम्बुलैंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां टैंकी के निकट बुला ली गई थी। इस मौके पर एसएचएच नाहर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को हल करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रह है।
यह भी पढ़ें:– आईटीआई में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी