कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कैफ़े में मिलेंगी कैंटीन स्तरीय सुविधाएं
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। विधायक राजकुमार गौड़ (Rajkumar Gaur) और जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में राजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राज सखी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की श्रृंखला में राज सखी कैफे का संचालन कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा। जिला परिषद परिसर में भी राज सखी कैफ़े का संचालन जारी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गौड़ (Rajkumar Gaur) ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करने की दिशा में लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। राजीविका के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राज सखी कैफे जैसे नवाचारों से महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना संभव होगा।
जिला कलक्टर स्वामी (Sourabh Swami) ने भी राज सखी कैफे के शुभारंभ पर राजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे समय से कलेक्ट्रेट परिसर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। राज सखी कैफे की शुरुआत होने से वूमन एंपावरमेंट और राजीविका समूह की महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट स्टाफ को भी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राजीविका समूह की महिलाएं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें, उन्हें संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।।
जिला परिषद के सीईओ मोहम्मद जुनैद ने कहा कि जिला कलक्टर नवाचार निधि का गंगानगर जिले में अच्छा उपयोग हुआ है। मॉडल आंगनवाड़ी, स्मार्ट क्लासरूम, सेनेटरी पैड यूनिट के बाद राज सखी कैफे के माध्यम से अनुपयोगी स्थानों पर बेहद उपयोगी काम किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज सखी कैफे की शुरूआत से कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में आने वाले आमजन को कैंटीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। राज सखी कैफे के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए श्री जुनैद ने राजीविका टीम को बधाई भी दी।
इस अवसर पर राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार ने राज सखी कैफे (Raj Sakhi Cafe) और यहां उपलब्ध सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, आईसीडीएस की उप निदेशक श्रीमती रीना छींपा, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती प्रीति बाला गर्ग, सुश्री निशा शर्मा, बीडीओ श्री भोम सिंह इंदा, श्री जितेंद्र खुराना और राजीविका प्रबंधक श्री चंद्रशेखर, श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं श्री पीयूष बोहरा सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– निर्धन बच्चों की सहायतार्थ ग्रीष्म कालीन शिविर में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न