आपका कैश, आप पर ही पड़ने वाला है भारी!
नई दिल्ली। Cash Limit at Home: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई माया के पीछे लगा है, लोग जीने के लिए नहीं कमा रहे बल्कि कमाई के लिए जी रहे हैं यानि दौलत कमाने के पीछे लगे हैं फिर उनके पास उसको संभालने की फुर्सत भी चाहे न हो। उसको बैंक में जमा कराने या फिर एटीएम जाकर पैसा निकालने के झंझट से बचने के लिए घर में ही रख लेते हैं लेकिन घर में रखी यह माया आपके लिए जी का जंजाल बन सकती है। क्योंकि आयकर विभाग के नए नियम के अनुसार ज्यादा कैश आप घर में नहीं रख सकते। Cash Limit at Home
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कितना कैश अपने घर में रखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर में नकदी रखने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। इनकम टैक्स के नियम के अनुसार आप अपने घर में जितना चाहे उतना कैश रख सकते हैं, लेकिन उस कैश की सही डिटेल्स, पूरी जानकारी होना लाजिमी है। अगर आपके घर में कोई जांच एजेंसी निरीक्षण करने आती है और आपसे उस नकदी के बारे में जानकारी मांगती है तो आपके पास उस नकदी के बारे में सभी जरूरी जानकारियां होना जरूरी है। INCOME TAX
financial inclusion: वित्तीय सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए Rbi ने उठाया बड़ा कदम
इसलिए आप जितनी चाहे नकदी घर में रखें, पर उस नकदी की पूरी डिटेल्स तथा उससे जुड़े सभी कागजात आपके पास होने चाहिए। इसलिए अगर आप घर में कैश रखते हैं तो आपके पास उस कैश की एक-एक पाई का हिसाब होना चाहिए। अगर जांच एजेंसी की जांच के दौरान आप नकदी का पूरा-पूरा हिसाब नहीं देते हैं तो आप मुश्किलों में पड़ सकते हंै। नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स के नियम के अनुसार अगर आपके पास छिपाई हुई नकदी मिलती है तो जितनी भी नकदी आपके पास से बरामद होगी, उस नकदी का 137% तक टैक्स आप पर लगाया जा सकता है। Cash Limit at Home
जानें लिमिट | Cash Limit at Home
आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन का दौर होने के बावजूद बहुत से लोग जमा कराने की बजाय अपनी नकदी घर पर ही रखते हैं। उसे जमा कराने का समय ना होने के कारण ये सोचकर कि घर में ही तो रखी है, ये लापरवाही उन पर ही भारी पड़ सकती है। या तो उसे बैंक में जमा कराएं या घर में रखते हैं तो उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। अब लोगों के मन में एक सवाल भी होगा कि आखिर कितनी नकदी वो अपने घर में रख सकते हैं। Cash Limit at Home
इनकम टैक्स के अनुसार आप जितनी चाहे उतनी नकदी अपने घर में रख सकते हैं, लेकिन आपके पास उस नकदी के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जहां से भी कोई नकदी आपके पास आती है उसके सभी जरूरी कागजात और उस पर चुकाए गए टैक्स की जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए। आपको अपना आईटीआर डिक्लेरेशन भी दिखाना होगा। ऐसा नहीं करने पर आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए अगर आप घर में नकदी रखते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि उस नकदी का इनकम सोर्स, उससे जुड़े कागजात अपने पास जरूर रखें। इनकम के सोर्स की जानकारी नहीं होने के चलते आपके घर में मिला कैश आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। Cash Limit at Home
नकदी जमा कराने या निकालने का नियम | Cash Limit at Home
सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्स के अनुसार अगर आप एक बार में 50 हजार से ज्यादा नकदी निकालते या जमा कराते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। आप एक साल में 20 लाख से ज्यादा नकदी जमा करा सकते हैं या निकाल सकते हैं, लेकिन आपको अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जुमार्ना भरना पड़ सकता है। इसी प्रकार अगर आप 2 लाख से ज्यादा की पेमेंट कैश में करते हैं तो पैन और आधार दिखाना पड़ेगा। Cash Limit at Home
ऐसे ही आप एक बार में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से 1 लाख रुपए से ज्यादा की पेमेंट करते हैं तो भी आपको पैन कार्ड व आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा। अगर आप अपने किसी सगे संबंधी या रिश्तेदार से एक दिन में 2 लाख से अधिक का कैश लेते हैं तो आपसे पूछा जा सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप इस तरह का लेन-देन बैंक के जरिए कीजिए। नियम के अनुसार आप किसी दूसरे से 20 हजार से अधिक का अमाउंट नकदी के तौर पर नहीं ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप किसी को चंदा भी देना चाहते हैं तो आप 2 हजार से अधिक का कैश चंदे में डोनेट नहीं कर सकते हैं। यह भी आप पर भारी पड़ सकता है। Cash Limit at Home