डिप्टी सीएम ने फिरोजाबाद में व्यापारी सम्मेलन में की शिरकत
Firozabad। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक व्यापारी सम्मेलन का आयोजन पालीवाल हॉल में किया गया। व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने व्यापारियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में व्यापारी वर्ग पूर्ण सुरक्षित और बिना डर के आज अपना व्यापार कर रहे हैं, डबल इंजन की सरकार में किसी भी व्यापारी समाज का उत्पीड़न नहीं हो रहा है, व्यापार करने में आसानी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन सरकार द्वारा शुरू किए गए कई आर्थिक सुधारों और नए अवसरों को प्रदान किये जा रहे है।
देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में व्यापारी वर्ग सुरक्षित – केशव प्रसाद
उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार के सुशासन की वजह से देश-विदेश के उघमी उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। जीएसटी को भी सरल एवं सहज बनाया गया। ताकि व्यापारी वर्ग आसानी से अपना व्यापार कर सके। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद डॉ चन्द्र सेन जादौन, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर, विधायक प्रेमपाल सिंह घनगर, पूर्व विधायक हरिओम यादव, मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीएस गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, व्यापारी सम्मेलन के संयोजक रामनरेश कटारा, बीजेपी जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, नानक चंद्र अग्रवाल, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ रामकैलाश यादव, विशाल गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।