खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक ली। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित सभी विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री (Manohar Lal) ने ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग, बिजली निगम, शिक्षा विभाग, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री (Manohar Lal) के निर्देशानुसार जिला में जल्द ही जिला स्तरीय दिशा कमेटी की आगामी बैठक करवाई जाएगी। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। इन बैठकों में विशेष ग्रामीण आंचलों से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला परिषद के सीईओ डॉ० सुशील मलिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, जिला सिविल सर्जन डॉ० जयकिशोर सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Panipat: पानीपत की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग