सरसा (सच कहूँ न्यूज)। साइबर थाना पुलिस ने स्थानीय हुडा कॉलोनी निवासी प्रवीण शर्मा पुत्र कृष्ण लाल शर्मा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला (Fraud Case) दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण शर्मा ने बताया कि वह एसबीआई का क्रेडिट कार्ड होल्डर है। बीती 22 जुलाई 2022 को उसे मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ कि उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पांच बार में इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन हुए हैं। उसके खाते से 4457.48 यूएस डॉलर के रूप में भुगतान किया गया है, भारतीय करंसी में इसका मूल्य तीन लाख 56 हजार 910 रुपए 43 पैसे बनता है।
उसने बताया कि उसके एसबीआई एप्लीकेशन (SBI Application) पर इंटरनेशनल लेनदेन बंद था। जबकि अवैध रूप से ट्राजेक्शन करने वाले ने इसे आॅन किया। इंटरनेशनल ट्राजेक्शन होने की सूचना ट्रांजेक्शन होने के बाद मिलीं। इस बारे में न तो उसने इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए अनुमति ली और न ही किसी से अपना ओटीपी शेयर किया। इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन का मैसेज प्राप्त होते ही उसने एसबीआई कस्टमर केयर पर फोन करके कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। बैंक के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की। आरबीआई को इस बारे में ई-मेल कर सूचना दी।
पीड़ित ने बताया कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के कस्टमर केयर द्वारा अभी तक अवैध इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन की जांच नहीं की गई है। जबकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ओर से उसे हर महीने बिल भेजा जा रहा है। जिसमें अवैध इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन राशि पर ब्याज लगाकर भेजा जा रहा है। इस बीच 7 मार्च 2023 को एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ओर से 17 हजार रुपए जमा करवाए जाने का मैसेज भेजा गया, जबकि उसने कभी भी 17 हजार रुपए जमा नहीं करवाए। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें:– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पर केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव