- पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने प्रभुवाला में किया विभिन्न 14 परियोजनाओं का लोकार्पण –
- वे हमेशा हरियाणा के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हैं – कुमारी सैलजा
- पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए – सैलजा
Uklana Mandi सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री Kumari Selja के गांव प्रभुवाला पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा किए गए भावपूर्ण स्वागत ने सभी को अभिभूत कर दिया। कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने उकलाना हलके के गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। कुमारी सैलजा के स्वागत के लिए प्रभुवाला निवासियों ने न केवल अपने घरों में नए रंग-रोगन करवाए बल्कि चौक व चौराहों के सौंदर्यीकरण में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रभुवालावासी कुमारी सैलजा को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं। उन्होंने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश भी दिया । सांसद रहते हुए कुमारी सैलजा ने गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुदान दिया था। उसी सांसद निधि से निर्मित विभिन्न गलियां, विभिन्न सामुदायिक भवन, औड चौपाल, शैड, लाइब्रेरी व पीर बाबा दरगाह में फर्श सहित 14 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। Kumari Selja
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि गांववासियों द्वारा किए गए स्वागत-सत्कार को वे कभी भूल नहीं पाएंगी। इतने स्नेह व अपनेपन को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा हरियाणा के विकास के लिए प्रयत्नशील रही हैं। Kumari Selja
इसी सोच के चलते गांव प्रभुवाला में विभिन्न परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया गया है। इन परियोजनाओं से गांववासियों को काफी लाभ मिल रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस संगठन न बन पाने की हमारी कमी रही है लेकिन अब पूरे देश में संगठन बन रहे हैं ऐसा मेरा विश्वास है । उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है स्वभाविक है गतिविधियां बढ़ेगी और गतिविधियां बढ़नी चाहिए । लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने के विषय में उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक कोई व्यक्तिगत सोचा नहीं है। Kumari Selja
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सब का हिस्सा है सभी कार्यकर्ता अपने-अपने हिसाब से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हैं । मैं यही चाहती हूं कि भाईचारा काम कायम रहे और हमारे आस – पास के गांव मिलजुल कर रहे और भाईचारा का नारा जो राहुल गांधी ने दिया है उसको हम सब अपनाए। 2024 के चुनाव के विषय में उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव की उनकी पूरी तैयारी है । लोकसभा आएगा उसके बाद विधानसभा आएगा । कांग्रेस पार्टी मजबूत है लोगों के मन में कांग्रेस है । दूसरा जो भारतीय जनता पार्टी आज की हुकूमत में है। Kumari Selja
केंद्र में है राज्य में है । यहां तो वैसे मिली – जुली सरकार है । जिस उम्मीदों से जिताया गया था वह सारी बातें एकदम उलट हो गई । भारतीय जनता पार्टी को बहुमत ही नहीं मिला । पिछले 9 सालों से आप देख रहे हैं ये लोग जहां भी जाते हैं । लोगों के रोष का सामना करना पड़ा है । रोष एक दिन मैं पैदा नहीं होता । इनका काम करने का तरीका , इनके झूठे वायदे हर तरह की बात सामने है और आज के दिन जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । महंगाई आसमान को छू रही है । युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। Kumari Selja
हमारी लड़कियां इतना पढ़ लिख कर आगे आती हैं । हर जगह अपनी जगह बनाती है । पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए आज सबको काम चाहिए नौकरी चाहिए । उसमें यह सरकार पीछे हो गई है । पीछे होने से जो हमारे प्रदेश को पिछड़ापन मिला है । जो एक गंभीर बात है आगे से इन सब बातों को सोचना होगा । हर तबके को 36 बिरादरी को चाहे वह दलित है , गरीब है , किसान है । गरीब तो किसी भी समुदाय से हो सकते हैं । सबको हमने आगे लेकर आना है ।
पार्टी के विकास के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील हैं – लाल बहादुर खोवाल | Kumari Selja
इस दौरान एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बहन सैलजा की कार्यशैली, तत्परता, अनुशासन व रचनात्मक सोच सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि बहन सैलजा ने कभी भी पदों को अहमियत नहीं दी बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान समय में भी पार्टी के विकास के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील हैं। तीन दशकों के राजनीतिक जीवन में सर्व समाज को साथ लेकर चलते हुए बहन सैलजा ने देश की राजनीति में सादगी, ईमानदारी व समर्पण की मिसाल कायम की है । Kumari Selja
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रभुवाला के सरपंच अनिल कुमार ने अध्यक्षता की एवं पूर्व सरपंच बलविंद्र कौर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, हरि सिंह मास्टर, भूपेंद्र गंगवा व रामनिवास राड़ा विशेष रूप से पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, पूर्व सरपंच सतपाल बिश्नोई, हरि किशन प्रभुवाला, सरदार पम्मी प्रभुवाला सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। Kumari Selja
यह भी पढ़ें:– जीवन बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए.: सविता आर्य