शिमला (सच कहूँ न्यूज)। Himachal Weather हिमाचल प्रदेश की राजधानी में ओलावृष्टि से हल्की बारिश हुई। कुछ भागों में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मशोबरा ब्लॉक की चम्याणा, पटगैहर और मल्याणा सहित आसपास के इलाकों में ओले बरसने से गोभी, फ्रांसबीन, शिमला मिर्च, टमाटर और खीरे की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
बीएसएफ ने पाकिस्तान साजिश को किया नाकाम
वहीं, सिरमौर जिले के रेणुका जी मार्ग पर रविवार शाम दो बच्चों सहित पांच अनमोल जीवन सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी की तरफ जा रही कार ने धनोई पुल से करीब एक किलोमीटर पहले अचानक ही पहाड़ी की तरफ से पत्थर चलती कार से टकरा गए, इसके बाद कार खाई की तरफ लुढ़क गई। जिसके बाद कार खाई में एक नाले में जाकर रुकी। यह भी जानकारी है कि छोटे-छोटे बच्चों सहित पांचो ही खाई से खुद ही मुख्य मार्ग तक पहुंच गए। Himachal Weather
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर चार से आठ जून तक बारिश हो सकती है। वहीं निचले व मैदानी भागों में पांच व छह जून को छोड़कर मौसम साफ रहने की संभावना है। मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में पांच व छह जून के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। Himachal Weather
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.4, सुंदरनगर 15.6, भुंतर 13.4, कल्पा 5.2, धर्मशाला 17.2, ऊना 19.2, नाहन 18.5, केलांग 3.8 पालमपुर 15.5, सोलन 14.0, कांगड़ा 17.5, मंडी 15.9, बिलासपुर 18.0, हमीरपुर 18.1, चंबा 16.5, डलहौजी 13.5, जुब्बड़हट्टी 16.4, कुफरी 12.6, कुकुमसेरी 5.1, नारकंडा 10.7, भरमौर 13.0, रिकांगपिओ 7.9, सेऊबाग 11.0, धौलाकुंआ 20.0, बरठीं 18.1, मशोबरा 13.9, पांवटा साहिब 19.0, देहरा गोपीपुर 21.0 और सराहन में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। Himachal Weather
शिमला में अधिकतम तापमान 25.0, सुंदरनगर 32.5, भुंतर 31.1, कल्पा 20.8, धर्मशाला 29.0, ऊना 35.2, नाहन 31.3, केलांग 16.9, सोलन 30.9, मनाली 24.0, कांगड़ा 32.4, मंडी 33.9, बिलासपुर 34.0, हमीरपुर 33.8, चंबा 33.0, डलहौजी 21.0, जुब्बड़हट्टी 27.0, कुफरी 19.0, कुकुमसेरी 22.0 और नारकंडा में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश की राजधानी में ओलावृष्टि से हल्की बारिश हुई। भारी ओलावृष्टि से शिमला के साथ लगती पंचायतों में गोभी, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन सहित अन्य बेमौसमी सब्जियों की फसल तबाह हो गई है। हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने आरोप लगाया कि मुआवजे के नाम पर कांग्रेस और भाजपा की सरकारें किसानों से मजाक करती आई हैं।पंद्रह सौ रुपये प्रति एकड़ मुआवजा नाममात्र है। मुआवजे की दरों में बढ़ोतरी कर किसानों को राहत देनी चाहिए। Himachal Weather