IMD Weather Update: आंधी ..तूफान…और बारिश का ट्रिपल अटैक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एनसीआर में अलर्ट

Punjab-Weather
आंधी ..तूफान...और बारिश का ट्रिपल अटैक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एनसीआर में अलर्ट

जयपुर। IMD Weather Update मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने ओरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान मौसम विभाग ने बताया कि भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, सिरोही, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ 50 किलो मीटर से अधिक गति से अधड़े भी चलेगा। Imd Weather Alert

हवा का रुख भी पलटेगा | IMD Weather Update

हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर, पंजाब, यूपी में हवा का रुख भी पलटेगा। हवा पुरवाई से पश्चिम की ओर चलेगी। हवा का यह रुख आमजन के साथ-साथ किसानों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। ऐसा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग का मानना है। वहीं भारत मौसम विभाग ने भी अपडेट मौसम बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि 6 जून से हरियाणा सहित आसपास के इलाकों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। IMD Weather Update

इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश भी होगी। लेकिन इस दौरान होने वाली बारिश को प्री मॉनसून नहीं कहा जा सकता। पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों में राजस्थान में ज्यादा सक्रिय होने की उम्मीद है। उसी का असर हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में भी दिखाई देगा। 3 दिन तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण गर्मी से मिल रही राहत कमजोर होगी। इस दौरान दिन के तापमान के साथ-साथ रात्रि के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिक होने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी पहले की अपेक्षा गर्मी कम रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत व दक्षिण भारत में गर्मी की तपिश ज्यादा देखने को मिलेगी। दक्षिण भारत के राज्यों में प्री- मानसून सक्रिय होने के बाद ही गर्मी से राहत मिल सकती है। उससे पहले कोई उम्मीद नहीं है।

मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 5 जून तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान हवाएं की दिशा में बदलाव पुरवाई से पश्चिमी चलने तथा बीच-बीच में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है। जिससे विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 6 जून से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना बन रही है।

डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार