केन्द्र सरकार ने नहरी प्रॉजैक्ट के लिए 144 करोड़ रूपये की ग्रांट करवाई मुहैया: जय इन्द्र कौर
पटियाला (सच कहूूँ/खुशवीर सिंह तूर)। यूपी के विधान परिषद के मैंबर व पूर्व मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह व भाजपा (BJP) की राज्य उप प्रधान जय इन्द्र कौर द्वारा केन्द्र की अमरूत योजना के प्रॉजैक्ट की समीक्षा की गई। जल प्रॉजैैक्ट की प्रगति का जायजा लेने के बाद इन नेताओं ने कहा कि 24*7 नहरी पानी का प्रॉजैक्ट क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग थी व इसकी शुरूआत कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने 2020 में की थी। इसकी कुल लागत 565 करोड़ रूपये है, अहम भूमिका निभाते हुए केन्द्र सरकार ने अमरूत योजना के तहत इस प्रॉजैक्ट के लिए 144 करोड़ रूपये भी जारी किए हैं, जिसका उद्देश्य जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों को बुनियादी नागरिक सुविधाएं प्रदान है।
यह इस तरह का पहला केन्द्रित राष्टÑीय जल मिशन (National Water Mission) है जोकि 500 शहरों में शुरू किया गया था और जिसमें 60 फीसदी से अधिक शहरी आबादी को कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वाटर प्लांट की क्षमता 11 एमएलटी प्रतिदिन है व यह 90 हजार से अधिक घरों को लाभ पहुंचाएगा, जिससे पटियाला के लगभग 4.80 लाख लोगों की जरूरतें पूरी होंगी। पटियाला के हर घर तक साफ पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह प्रॉजैक्ट अक्तूूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली और वे लगातार देश के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके भाजपा नेता बिक्रमजीत चीमा, परमिन्द्र सिंह, जैसमीन, के के मल्होत्रा, पूर्व मेयर संजीव शर्मा, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।