बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को भीम वाहिनी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनपाल सिंह गौतम ने कहा कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में दलित समाज की नाबालिग बेटी साक्षी (Sakshi) की 20 से अधिक बार चाकू मार कर व सिर में पत्थर मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी साक्षी के शरीर पर 34 चोट के निशान मिले साक्षी के हत्यारे साहिल को स्पेशल कोर्ट पोक्सो बनाकर एक माह में फाँसी की सजा की माँग के लिए भीम वाहिनी के कार्यकर्ता दिनाँक 5 जून 2023 को समय 11 बजे मलका पार्क काला आम बुलन्दशहर पर इक्कठा होंगे वहाँ से जिलाधिकारी कार्यालय बुलन्दशहर पर धरना प्रदर्शन कर माँग की जाएगी। ज्ञापन महामहिमा राष्ट्रपति जी व प्रधानमंत्री जी व दिल्ली के मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी बुलन्दशहर को दिया जायेगा।
ज्ञापन में माँग की गई है | (Sakshi Murder Case)
- साक्षी के हत्यारे को एक माह में स्पेशल कोर्ट पोक्सो बनाकर फांसी की सजा सुनाएं।
- परिवार को एक नौकरी दी जाये।
- साक्षी के परिवार को 50 लाख रुपये की मदद की जाए।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार को एक फ्लैट दिया जाये
- पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जाये।
आदि मांगों को लेकर भीम वाहिनी प्रदर्शन कर रही है समाज के सभी लोगों से अपील है 5 जून को मलका पार्क काला आम बुलन्दशहर पहुँचकर दलित समाज की मासूम बच्ची साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा कराने के लिए आप धरना प्रदर्शन आंदोलन में शामिल हो।
यह भी पढ़ें:– 7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट, जल्दी देखें